खंडवा में मक्का की फसल पर फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप, किसानों को हो रहा नुकसान
Fall Army Worm Problem: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ठंड के बढ़ते असर के साथ मक्का की फसलों पर गंभीर बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. फॉल आर्मी वर्म (ईली) नामक कीटों ने मक्का की फसल को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस बार जिले में करीब 20,000 एकड़ में मक्का की खेती की गई है, लेकिन बीमारी के कारण फसल की उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.