स्नेक कैचर के मोबाइल पर आया Video, देखते ही उड़े होश! तुरंत कॉल कर बच्चों को रोका, अजगर नहीं ये तो…
सागर: मध्य प्रदेश में सागर के कुडारी गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ बच्चे एक सांप को अजगर समझकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. कभी उसकी फोटो ले रहे थे तो कभी वीडियो बना रहे थे. यहां तक कि लकड़ी से उसे खोद-खोद कर भगाने की कोशिश भी की रहे थे. बच्चों ने सांप का वीडियो बनाकर पापा को भेज दिया, जो शहर के बाहर थे. कुछ देर बार बच्चों के पास पापा का कॉल आया. उन्होंने कहा, वो अजगर नहीं है, उस सांप से दूर रहो. उस पर नजर रखो, अभी स्नेक कैचर आ रहे हैं.
कुंडली मारे बैठा था ‘अजगर’
दरअसल, सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा अपनी दुकान पर साइकिल का पंचर बना रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर घंटी बजी. उन्होंने देखा तो एक अनजाने नंबर से कॉल आ रहा था, जिसे उन्होंने रिसीव किया. सामने से आवाज आई कि मैं कश्मीर से बोल रहा हूं. सेना में जवान हूं, लेकिन मेरा घर सागर से करीब 10 किलोमीटर दूर कुडारी में है. जहां एक काले धब्बे वाला अजगर सांप है. बच्चों ने वीडियो भी बनाया है. अभी बच्चे और उनके दादाजी नजर रखे हुए हैं. उसे लकड़ी से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन वह कुंडली मारे बैठा है.
वीडियो मंगवा कर देखा तो उड़े होश
तब अकील बाबा को कुछ शक हुआ. उन्होंने वह वीडियो मंगवाया और देखा. तब उन्हें पता चला कि वीडियो में दिख रहा सांप अजगर नहीं, बल्कि एशिया का सबसे जहरीला रसेल वाइपर सांप है. उन्होंने नरेंद्र यादव को दोबारा फोन किया. बताया कि सांप के पास बच्चे, बुजुर्ग जो भी हैं, उन्हें दूर कर दो. यह बहुत खतरनाक सांप है. मैं थोड़ी देर में पहुंच रहा हूं. करीब, आधा घंटे बाद जब अकील बाबा मौके पर पहुंचे, तब भी वह सांप ईंटों में बैठा था. उन्होंने करीब 5 फीट लंबे रसेल वाइपर सांप को पकड़ा, जिसके दांत आधा इंच लंबे थे.
कभी भी ऐसा न करें…
अकील बाबा ने बताया कि अभी सर्दी का मौसम है, जिसकी वजह से यह लकड़ियों और ईंटों के पास आकर बैठ गया था. इस तरह से अगर कहीं किसी को सांप दिखे तो उसको बिलकुल न छेड़ें, केवल दूर से नजर रखें या तो वह भाग जाएगा नहीं तो किसी एक्सपर्ट को सूचना देकर बुलाएं. उसके साथ खिलवाड़ न करें.