LSE से M.Sc, PhD, 23 साल की उम्र में बन गए थे IAS Officer, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी 

खबर शेयर करें

UPSC IAS Story: आईएएस ऑफिसर यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद बनते हैं. लेकिन इसके बावजूद बहुत ही कम लोग होते हैं, जो सेक्रेटरी के पद तक पहुंच पाते हैं. अभी हाल ही में एक सीनियर आईएएस ऑफिसर अरुणीश चावला को रेवेन्यू डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी बनाया गया है. वह 1992 बैच के बिहार कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. इससे पहले वह रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे.

LSE से किया M.Sc और PhD
IAS अरुणीश चावला का जन्म हरियाणा में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के एक छोटे से गांव में पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी एजुकेशनल सफर को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में एम.एससी की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद वहीं से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ने उनके प्रशासनिक और आर्थिक स्किल को मजबूत आधार दिया है.

इसे भी पढ़े..  बरमकेला में नववधुओं का किया गया मतदाता सम्मान

23 साल की उम्र में बन गए IAS
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आईएएस ऑफिसर चावला ने महज 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने में सफल रहे थे. उनकी पहली पोस्टिंग वर्ष 1993 में पलामू (झारखंड) में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद उन्होंने बिहार कैडर और केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बाद में वह कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और पलामू में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की भूमिका में रहे.

इसे भी पढ़े..  रीवा में मिले 10,000 साल पुराने शैलचित्र, भीमबेटका से हो रही तुलना

IMF में भी दे चुके हैं अपनी सेवाएं
इसके अलावा अरुणीश चावला भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डी.सी. में मंत्री (इकोनॉमिक) के रूप में वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक काम किया है. बाद में वह वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में सीनियर इकोनॉमिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने बिहार में विकास और योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है. इसके अलावा वह मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर (जून-अगस्त 2023) के पद पर भी रहे हैं.

इसे भी पढ़े..  खंडवा में मौसम के बदलते मिजाज ने बढ़ाई किसानों की मुसीबतें, फसलों को हो रहा नुकसान

Source link


खबर शेयर करें