सतना मौसम अपडेट बेमौसम बारिश से मचा हड़कंप, लोगों की परेशानी बढ़ी बारिश और ठंड बढ़ने से बढ़ी परेशानी

खबर शेयर करें

सतना. शनिवार को सतना में अचानक हुई बेमौसम बारिश ने शहरवासियों को चौंका दिया. ठंड से हल्की राहत का एहसास कर रहे लोग एक बार फिर मौसम की मार झेलने को मजबूर हो गए. बारिश के चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, जबकि कई इलाके दलदल में तब्दील हो गए. हालांकि, वीकेंड होने के कारण सामान्य कामकाज पर ज्यादा असर नहीं पड़ा.

इसे भी पढ़े..  कड़कड़ाती ठंड में बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर ने छेड़ा मधुर राग, देर रात तक झूमती रही जनता

मौसम विभाग की चेतावनी
लोकल 18 को मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वहीं, रविवार से ठंड में इजाफा होने का भी पूर्वानुमान है.

शहरवासियों की परेशानी
लोकल 18 टीम ने शहर का दौरा किया और देखा कि बारिश के कारण लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. बिरसिंहपुर निवासी प्रमोद ने बताया कि सुबह से जारी बारिश और दोपहर तक धूप न निकलने के कारण शहर में ठंडक बढ़ गई है. उन्होंने सड़कों की बदहाली को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस बारिश से जनजीवन प्रभावित होगा.

इसे भी पढ़े..  काम करो...नहीं तो JCB से कुचलकर गाड़ देंगे':महिला बोली-लठैत दिन-रात कराते हैं काम, इससे पति की मौत; तेलंगाना में रायगढ़ के 150 लोग फंसे

किसानों की दोहरी चुनौती
खरीदी केंद्रों पर अपनी फसल बेचने के लिए इंतजार कर रहे किसानों को फसल बचाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, कुछ किसानों ने खुशी व्यक्त की कि बारिश से उनकी फसल की पैदावार बेहतर होगी.

औद्योगिक क्षेत्र भी प्रभावित
शहर में काम के सिलसिले में आए एक मजदूर ने बताया कि बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली की समस्या हो गई है, जिससे फैक्ट्रियों का काम प्रभावित हुआ है.शहर में बारिश का असर आम जनजीवन और आर्थिक गतिविधियों पर साफ दिख रहा है.

इसे भी पढ़े..  पेट दर्द से तड़पने लगी युवती, भागे-भागे अस्पताल पहुंचा परिवार, बोली- इंस्टाग्राम दोस्त ने...,दंग रह गए डॉक्टर

Source link


खबर शेयर करें