पेट दर्द से तड़पने लगी युवती, भागे-भागे अस्पताल पहुंचा परिवार, बोली- इंस्टाग्राम दोस्त ने…,दंग रह गए डॉक्टर

खबर शेयर करें

 विजय गुप्ता

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपी युवक ने पहले युवती से दोस्ती की. फिर उसका शोषण किया. आरोपी और पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी. फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया. आरोपी युवक रीवा के खजुआकला इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े..  सोशल मीडिया पर हुआ दोस्ती फिर हुआ प्यार मंदिर में किये शादी ,लड़का बिहार का और लड़की मध्यप्रदेश की 

आरोपी और पीड़िता की दोस्ती इंस्टाग्राम में हुई थी. आरोपी कियोस्क सेंटर चलाता था. उसने युवती को मिलने रीवा में अपने दुकान बुलाया. फिर दुकान के अंदर ही उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
आरोपी की धमकी के बाद पीड़िता काफी डर गई थी. उसने अपने परिवार को कुछ नहीं बताया. फिर कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. पेट में दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे इलाज के लिए नागपुर लेकर पहुंचे. जांच के बाद चिकित्सकों ने जो बताया उसने सुनकर परिजनों के होश ही उड़ गए. डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी गर्भवती है. इसके बाद नागपुर में ही परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद रीवा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े..  अंडे देने वाले या बच्चे देने वाले सांप, कौन अधिक खतरनाक? जानिए एक्सपर्ट की राय

ये भी पढ़ें: छूने से जल जाओगे, समझो ना खुली फुलझड़ी, लड़कियों ने जमकर मटकाई कमर, देखते ही फटी रह गई लोगों की आंखें 

आरोपी युवक खजुहा कला इलाके का रहने वाला है और कियोस्क सेटंर चलाता है. आरोपी की इंस्टाग्राम में पीड़ित किशोरी के साथ दोस्ती हुई थी. इसके बाद उसने युवती को अपने हवस का शिकार बनाया. किशोरी आरोपी की कियोस्क सेंटर में कुछ काम से गई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब नागपुर में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया. नागपुर पुलिस नाबालिग को लेकर रीवा आई थी. इसके बाद रीवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े..  साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर का जश्न मना रहे एक राजमिस्त्री ने अपने चौकीदार दोस्त की हत्या कर दी.

Source link


खबर शेयर करें