भगवान ने इस गरीब किसान की सुन ली! सिंचाई और कीटनाशक के लिए नहीं थे पैसे, रिमझिम बारिश से लहलहा उठी फसल…
छतरपुर. जिले में रिमझिम बारिश से जहां लाखों किसानों कों फायदा हुआ है तो वहीं एक ऐसा किसान भी है जिसने भगवान के भरोसे खेतों में कर्ज लेकर बुआई तो कर दी लेकिन असिंचित जमीन होने की वज़ह से खेतों में खड़ी फसलें सूख रही थीं. साथ ही फसलों में इल्ली भी लग गई थी. लेकिन अब बारिश होने से किसान भाई का चेहरा खिल गया है.
किसान गयादीन अहिरवार लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि बारिश का यह पानी हम जैसे गरीब किसानों के लिए फायदेमंद है. सभी फसलों के लिए यह पानी फायदेमंद है. गेहूं, चना, मसूर और मटर जैसी सभी फसलों के लिए यह पानी फायदा ही करेगा. नुकसान किसी भी फ़सल के लिए नहीं है.
भगवान भरोसे रहते हैं किसान
किसान कहते हैं कि हमारी फसलें भगवान के भरोसे हैं और अब पानी बरस गया तो किसानों की फसलें हो जाएंगी. पानी हो गया है तो किसानों की फसलें फल-फूल जाएंगी. यहां 90 फीसदी किसानों के पास पानी की सुविधा नहीं है, जिसको जहां से पानी मिलता है, खरीद लेता है. क्योंकि यहां हम भगवान भरोसे ही खेती करते हैं.
पाइप और पानी का बच गया पैसा
किसान बताते हैं कि हमारे पास पानी की सुविधा नहीं है. पैसों से खरीदकर पानी अपने खेतों में लगाते हैं. 600 रुपए बीघा पानी खरीदते हैं. पानी लगाना ही पड़ता है. अब पानी बरस गया है तो हमारा पैसा बच गया. फसलों में इल्ली भी लग गई थी. लेकिन पानी बरसने से अब इल्ली भी मर गई है. पूष के माह में किसानों के पास पैसों की किल्लत रहती है तो कर्ज लेकर भी सिंचाई के लिए पानी और कीटनाशक दवा खरीदते हैं.