B.Tech की यहां से ली डिग्री, फिर मिली मैनेजमेंट ट्रेनी की नौकरी, अब SAIL में संभाल रहे ये अहम पद

खबर शेयर करें

[

SAIL Story: अगर आप किसी भी काम को शुरुआत से पूरी लगन के साथ करते हैं, तो सफलता कदम चूमती है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जिन्हें सेल में डायरेक्टर इनचार्ज बनाया गया है.

B.Tech की यहां से ली डिग्री, अब SAIL में मिली ये अहम जिम्मेदारीSAIL में इन्हें बनाया गया डायरेक्टर इनचार्ज

SAIL Story: कहा जाता है कि अगर आप किसी भी काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ एक ट्रेनी लेवल से भी करते हैं, तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जिन्हें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने ओडिशा यूनिट के राउरकेला स्टील प्लांट का डायरेक्टर-इन-चार्ज नियुक्त किया है. उन्होंने मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर वर्ष 1991 में नौकरी (Sarkari Naukri) शुरू की थी. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम आलोक वर्मा है.

इसे भी पढ़े..  दवाईयों को मात दे सकता है ये पेड़, कमजोर शरीर में फूंक देगा जान, बीज, पत्ती और फूल में भी औषधीय गुण!

 

यहां से हासिल की B.Tech की डिग्री
आलोक वर्मा ने संत जेवियर्स स्कूल बोकारो स्टील सिटी से स्कूली शिक्षा हासिल की हैं. इसके बाद बीआईटी सिंदरी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की हैं. उन्होंने वर्ष 1991 में सेल के बोकारो स्टील प्लांट में मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. वर्मा अपने 32 वर्षों के कार्यकाल में रोलिंग मिल्स में कई प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने और मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

 

कई प्रोजेक्ट में निभाई भूमिका
वर्मा अपने 32 सालों के करियर के दौरान 1997, 2007, 2015 और 2023 में विभिन्न प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया. सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेशन वर्मा ने मिलों के ऑपरेशन के अलावा कई प्रमुख कार्य पूरे किए हैं. इसमें ईआरपी कार्यान्वयन, सिक्स सिग्मा सर्टिफिकेशन, हॉट रोलिंग कॉइलिंग ऑपरेशन के तकनीकी डिज़ाइन का पेटेंट और नए प्रोडक्ट का डेवलपमेंट के कारण प्रोडक्ट की क्वालिटी, मात्रा और ऑपरेशन एफिशिएंसी में सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़े..  जालना प्लॉट धोखाधड़ी मामले में निवेशकों ने पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया

 

बोलानी में मैंगनीज माइंस फिर से खोला गया
वर्मा जुलाई 2023 में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया और राउरकेला स्टील प्लांट की खदानों का प्रभार सौंपा गया. उन्होंने ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस की प्रक्रियाओं को प्लांट के साथ कोऑर्डिनेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में बोलानी में मैंगनीज माइंस को लगभग 40 वर्षों बाद पुनः शुरू किया गया. फाइनेंस वर्ष 2023-24 में ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस ने 14.30 मिलियन टन लौह अयस्क का रिकॉर्ड प्रोडक्शन किया.

इसे भी पढ़े..  2025 में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये 5 खास टिप्स! कुछ आदतों पर दें ध्यान; बदल जाएगी आपकी जिंदगी...

 

आलोक वर्मा को 30 सितंबर, 2024 को आरएसपी के ईडी (वर्क्स) का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इसके बाद 15 नवंबर, 2024 से प्रभारी निदेशक का कार्य संभालने से पहले ईडी (वर्क्स) के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं.

 

ये भी पढ़ें…
IBPS एग्जाम कैलेंडर 2025-26 ibps.in पर हुआ जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
AAI में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 50000 है मंथली सैलरी

 

homecareer

B.Tech की यहां से ली डिग्री, अब SAIL में मिली ये अहम जिम्मेदार

Source link


खबर शेयर करें