ग्राउंड रिपोर्ट बालाघाट डेंजर रोड दो साल में ही क्षतिग्रस्त, धूल भरी आंधी और हादसों का खतरा हर दिन बढ़ रहा, यात्री हो रहे परेशान

खबर शेयर करें

बालाघाट की डेंजर रोड सिर्फ दो साल में ही जर्जर हो गई है. इस खराब सड़क पर हर समय धूल का गुबार उड़ता रहता है, जिससे बाइक सवारों को भारी परेशानी होती है. ओवरलोड ट्रकों की वजह से ट्रैफिक जाम भी लगातार बनी…और पढ़ें

बालाघाट

बालाघाट की डेंजर रोड

बालाघाट. शहर में दो रेलवे ओवरब्रिज के चलते डेंजर रोड को वैकल्पिक मार्ग रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह रोड घुमावदार और चढ़ावदार है. वहीं, इस रोड की खराब स्थिति होने के कारण यहां पर हादसे की आशंका बनी रहती है. ऐसे में लोकल 18 डेंजर रोड जा पहुंचा और यहां के हालात दिखाने की कोशिश की. देखिए लोकल 18 की ग्राउंड रिपोर्ट…

इसे भी पढ़े..  पेट दर्द से तड़पने लगी युवती, भागे-भागे अस्पताल पहुंचा परिवार, बोली- इंस्टाग्राम दोस्त ने...,दंग रह गए डॉक्टर

 

सड़क पूरी तरह जर्जर, हर समय धूल का गुबार
बालाघाट का डेंजर रोड बेहद खराब है. यह जगह-जगह से खराब हो चुकी है. वहीं, हर समय यहां पर धुल का  गुबार उड़ता रहता है. ऐसे में खासतौर बाइक सवारों को वाहन चलाने में काफी समस्या आती है. यह रोज घुमावदार और उतार-चढ़ाव वाला है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते इस रोड पर ट्रैफिक लगा रहता है. इस रोड को 30 अप्रैल तक वैकल्पिक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

इसे भी पढ़े..  रायपुर में बार-होटलों के खिलाफ नियमों का उल्लघन करने पर एक्साइज ने बड़ी कार्रवाई की.

 

ओवरलोड ट्रकों से बनी रहती है जाम की स्थिति
वारासिवनी की ओर से आने-जाने वाले वाहन इसी रोड से आना-जाना करते हैं. ऐसे में डेंजर रोड पर ट्रैफिक की स्थिति बनी रहती है.  वहीं, इसी रोड से ओवरलोड ट्रकों का परिवहन भी इसी रोड से हो रहा है.

 

दो साल पहले ही बना था डेंजर रोड
इस रोड का चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट साल 2022 में आया था. यानी की इस रोड का निर्माण हुए लगभग दो साल हुए है. महज दो साल में ही इस रोड की दुर्दशा हो चुकी है. ऐसे में स्थानीय लोग इसकी निर्माण प्रक्रिया पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस रोड को सही से बनाया गया होता तो, इसकी इतनी जल्दी दुर्दशा नहीं होती.

इसे भी पढ़े..  दूल्हे वाले देते हैं दहेज, बुरहानपुर के समाज की है यह चौंकाने वाली परंपरा!

 

एसडीएम ने दिए ओवरलोड वाहनों के जांच के आदेश
एसडीएम गोपाल सोनी ने जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर रोड से गुजरने वाले भारी वाहनों के जांच के आदेश दिए थे. लेकिन 10 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

 

homemadhya-pradesh

सिर्फ दो साल में ही उखड़ी बालाघाट की डेंजर रोड, ओवरलोड ट्रकों ने किया बुरा ह

Source link


खबर शेयर करें