कड़कड़ाती ठंड में बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर ने छेड़ा मधुर राग, देर रात तक झूमती रही जनता

खबर शेयर करें

 

फिल्म फेयर अवार्ड विजेता मोनाली ने जैसे ही लुटेरा फिल्म के गीत संवार लूं, तू होगा जरा पागल, तूने मुझको है चुना से अपने कार्यक्रम के शुरुआत की लोग झूम उठे.

 

सिंगर

सिंगर मोनाली

सागर. सागर में मकर संक्रांति पर किला डोहेला में आयोजित तीन दिवसीय खुरई महोत्सव-2025 के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड गायिका मोनाली ठाकुर की प्रस्तुती दी. उन्होंने जैसे ही लुटेरा फिल्म के गीत संवार लूं, तू होगा जरा पागल, तूने मुझको है चुना से अपने कार्यक्रम के शुरुआत की तो खुरई की संगीत प्रेमी जनता उनकी मधुर सुर लहरियों पर ख़ुशी से झूम उठी.

 

युवाओं में खासी लोकप्रिय नए ज़माने की गायिका मोनाली अपने गीतों से कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा कि कार्यक्रम स्थल पर आये दर्शक कंपकपाने वाली ठंड का अहसास भूलकर पूरे समय तक मैदान में डटे रहे. कार्यक्रम के आखिर में बलम पिचकारी, ख्वाब देखें झूठे मूठे, जरा-जरा टच मी, रघुपति राघव, अंजाना-अंजानी की कहानी, मोह मोह के धागे, ढोल बाजे, लव में थोड़ा जैसे हिट गानों पर भी प्रस्तुति दी. आज 15 जनवरी को कवी कुमार विश्वास राम प्रसंग पर आध्यात्मिक सत्र करेंगे.

इसे भी पढ़े..  एमपी की इस गोशाला में नए साल पर लगती है भीड़; 108 गायों की परिक्रमा करते हैं लोग! जानें इस परंपरा के बारे में...

 

400 साल पुराने डोहेला किले में हजारों लोगों की उपस्थिति के साथ रंगीन आकर्षक आतिशबाजी के साथ डोहेला खुरई महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इसके पहले महोत्सव के आयोजन करता खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह और उनके बेटे अभिराज सिंह ने डोहेला मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि खुरई की विकास यात्रा रुकेगी नहीं बल्कि इसका नया अध्याय लिखा जाएगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि सूर्य भगवान साक्षात देव हैं. आज वे उत्तरायण हुए. वे स्वयं को जलाते हैं और जगत को उजाला देते हैं, यह उनसे प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारा धर्म दुनिया में सबसे प्रामाणिक और प्राचीन धर्म व संस्कृति है. हम आपस में जुड़े इन्हीं से हैं यही हमारे जीवन का आधार है. हमारी युवा पीढ़ी धर्म और संस्कृति से जुड़े. किला हमारी विरासत है जब पहली बार आया तो कचराघर जैसा दिखाई देता था. आज वही किला ऐसा कि सब देखने आते थे. जनता के लिए उपयोगी बन गया. उन्होंने कहा कि जब तक मेरा जीवन है तब तक यह महोत्सव चलेगा. मेला धर्म, संस्कृति, अर्थ, आनंद का समागम है.

इसे भी पढ़े..  जिला प्रेस क्लब का हुआ गठ़न

 

अब तक ये कलाकार शामिल हो चुके 
इस मंच पर देश के सुप्रसिद्ध सिने कलाकार और गायक अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं, जिनमें कुमार शानू, उदित नारायण, अल्का याज्ञनिक, सोनू निगम, हंसराज रघुवंशी, कविता पौडवाल, सचेत परंपरा, पलक व पलाश मुछाल, जावेद भूमि, आकृति कक्कर जैसे महान आर्टिस्ट शामिल हैं. इनमें कुमार विश्वास, सुखविंदर सिंह और मोनाली ठाकुर का नाम इस वर्ष शामिल हो रहा हैं.

इसे भी पढ़े..  रीवा में हाड़ कंपाने वाली ठंड, अभी और सताएगी शीतलहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

 

homemadhya-pradesh

ठंड में बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने छेड़ा मधुर राग,देर रात तक झूमती रही जनता

Source link


खबर शेयर करें
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
20:15