गांव के लोगों का पैसा लेकर फरार हुआ पोस्ट मास्टर, सुकन्या योजना समेत हजारों रुपए डूबे
छतरपुर: मध्य प्रदेश के पिछतरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के गौरिहार जनपद के बरहा गांव में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात गौतम पासवान गांव के लोगों का जमा किया हुआ पैसा लेकर महीनों से फरार है. इस घटना से गांव के लोग ठगे महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनका भरोसा और मेहनत की गाढ़ी कमाई दोनों पर पानी फिर गया है.
गांव का पैसा लेकर भागा पोस्ट मास्टर
बरहा गांव के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कार्यरत ब्रांच पोस्ट मास्टर गौतम पासवान, जो बिहार का रहने वाला है, अब गांव से लापता है. गांव के निवासियों का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग योजनाओं और अपने खाते में जमा करने के लिए गौतम को पैसा दिया था. लेकिन वह पैसा जमा करने के बजाय अपने पास रखता रहा.
रिटायर्ड डाकिया मइयादीन सिंह ने बताया कि गौतम पासवान बरहा ब्रांच में पोस्ट मास्टर था. गांव के लोग उसे सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य खातों के लिए पैसे देते थे. लेकिन वह पैसा न तो खाते में जमा करता था और न ही गांव में ज्यादा समय रुकता था. अब वह बिहार भाग गया है.
सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा डूबा
गांव के राकेश कुमार लखेरा बताते हैं कि मेरे जान-पहचान में छोटे कुशवाहा ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10,000 रुपए की किश्त जमा की थी. लेकिन अब वह पैसा नहीं है. गौतम ने कई महीनों से गांव में कदम नहीं रखा. मैंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
हजारों रुपए डूबे, लोग परेशान
रिटायर्ड पोस्ट मास्टर कल्लू शुक्ला ने बताया कि हमने 8,000 रुपए की पासबुक गौतम को दी थी, लेकिन वह पैसा जमा नहीं हुआ. गांव के बहुत से लोग पीड़ित हैं. इस घटना ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है.
गांव के देवीदीन साहू ने कहा कि मैंने 10,000 रुपए जमा करने को दिए थे, लेकिन वह जमा नहीं हुए. यह एक बड़ी ठगी है, जिससे हम सभी परेशान हैं.
किराया तक नहीं दिया, मकान मालिक भी परेशान
गौतम पासवान ने रामफल साहू के घर में किराए पर कमरा लिया था. रामफल ने बताया कि गौतम हमारे घर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक चलाता था. लेकिन सात महीने पहले वह अपना सामान छोड़कर भाग गया. उसने न तो किराया दिया और न ही कमरे का ताला खोलने कोई आया. अधिकारियों ने बताया कि वह बिहार भाग गया है.
क्या कह रहे हैं अधिकारी?
पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गौतम पासवान अब गांव में नहीं है और उसके बिहार भागने की सूचना है. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों को न्याय की आस
बरहा गांव के लोग इस घटना से आहत हैं और गौतम पासवान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी और धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल उठाती है.