पुलिस को चकमा दिया तो ये सिस्टम घर भेज देगा चालान; वाहन भी हो सकता है जब्त! जानें नया रूल…

खबर शेयर करें

Last Updated:

Sagar Traffic Police : सागर में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर सख्ती बढ़ गई है. स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर चालान रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाएगा. चालान जमा न करने पर बाइक घर से जब्त होगी.

सागर. सागर शहर की सड़कों पर बिना हेलमेट पहने बाइकों से फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों, अब जरा सावधान हो जाइए, नहीं तो आपके घर पर चालान पहुंचने में देर नहीं लगेगी. बाइक चलाते समय आप चौराहा, तिराहा पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस को चकमा देकर तो भाग सकते हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपल सी से नहीं बच पाएंगे. इतना ही नहीं अगर चालान आने के बाद आपने जुर्माना राशि को जमा नहीं किया तो आपकी बाइक को घर से जब्त कर लिया जाएगा. फिर कोर्ट से ही वाहन को छोड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़े..  Funny Jokes: ...जब टीचर ने छात्र से पूछा आप कॉलेज क्यों आते हैं? मिला ऐसा गजब जबाव, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 

सागर शहर के सिविल लाइन चौराहा, डिग्री कॉलेज बस स्टैंड चौराहा, चेतन हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, राधा तिराहा, तीन बत्ती, कटरा, भगवानगंज,परेड मंदिर, कबूला पुल, तिली चौराहा, मोतीनगर सहित अन्य चौराहों पर जहां स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उनसे लगातार वाहन चालकों की नागरानी की जा रही है. और इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से ही सीधे बाइक पर जो नंबर होता है, उसके एड्रेस पर चालान की कॉपी भेज दी जाती है.

इसे भी पढ़े..  MBA की यहां से कर ली पढ़ाई, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी

 

दरअसल, वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट लगाने के लिए एक बार फिर सख्ती बढ़ाई जा रही है, ताकि वाहन चालक हेलमेट को सिर पर धारण करने के बाद ही घर से निकले.

 

कलेक्टर ने की हेलमेट पहनने की अपील
सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग हेलमेट पहने. वह आपकी सेफ्टी के लिए है. और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि आपकी वजह से किसी को दिक्कत ना हो. आई ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग भी हो रही है, इसलिए ट्रैफिक नियम का पालन करें.

इसे भी पढ़े..  कार्यालय समय पर आवास निर्माण के रिश्वत की शिकायत 07768299529 पर करें : हरिशंकर चौहान,परियोजना निदेशक पंचायत

 

डीएसपी ट्रैफिक ने दी जानकारी
ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह ने बताया कि आइटम्स के माध्यम से जो व्यक्ति वाहन चलाते समय नियमों का उल्लंघन करता है, उन पर कार्रवाई के दौरान जो चीज पाई जाती हैं, बिना हेलमेट, स्टॉप लाइन का पालन न करना, तीन सवारियां. यह सारे नियमों के उल्लंघन के अंतर्गत किए गए चालान रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाते हैं.

 

Source link


खबर शेयर करें