महिला के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं, जेब में था बंद मोबाइल फोन, स्विच ऑन करते ही खुला खौफनाक राज – husband wife fight ugly result mobile phone reveal horrible secret delhi news

खबर शेयर करें

 

Delhi News: पति-पत्‍नी का संबंध विश्‍वास पर आधारित होता है. भरोसा खत्‍म होते ही सबकुछ समाप्‍त होने की कगार पर पहुंच जाता है. दिल्‍ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

नई दिल्‍ली. खुशहाल पर्सनल लाइफ किसी एक वजह से नासूर में तब्‍दील हो जाता है. बात जब पति और पत्‍नी के बीच के रिश्‍ते के बारे में हो तो रत्‍ती भर का अविश्‍वास भी जिंदगी और परिवार को तबाह करने के लिए काफी होता है. दिल्‍ली पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा करने का दावा किया है. एक हंसता-खेलता परिवर चंद घंटों में तबाह हो गया. पति का शव सीमावर्ती इलाके लोनी (गाजियाबाद) से बरामद किया गया तो पत्‍नी की लाश दिल्‍ली में मिली. पति-पत्‍नी की मौत की वजह भी चौंकाने वाली है. मृतक महिला के पास से मिले मोबाइल फोन ने रहस्‍य से पर्दा उठाया है.

इसे भी पढ़े..  अलीगढ़ के शूटर, उज्जैन में प्लानिंग, फिर 1.5 लाख में डॉक्टर पति का सौदा, पढ़ें पत्नी और लवर की खौफनाक साजिश

 

दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. मामला इस हद तक बिगड़ गया कि महिला लोनी से ज्‍योति नगर (दिल्‍ली) चली गई थी. वहीं, पुरुष लोनी में ही मौजूद थे. घटना के कुछ घंटों के बाद अलग-अलग इलाकों से पति और पत्‍नी का शव बरामद किया गया. पत्‍नी का शव ज्‍योति नगर इलाके में मिला, जबकि पति की लाश लोनी से बरामद किया गया. शख्‍स का शव लोनी स्थित उनके घर में मिला और महिला की लाश बिजली के खंभे से लटकी मिली.

 

Pune Murder Video: चंद रुपयों के लिए साथी की बेरहमी से हत्‍या, दर्जनों लोग थे मौजूद, बस बनाते रहे वीडियो

इसे भी पढ़े..  रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक श्री सुनील सोनी को विधानसभा सदस्यता की दिलाई शपथ

 

खाली प्‍लॉट में महिला की लाश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 10 जनवरी 2025 को थाना ज्योति नगर में तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि लोनी गोल चक्कर के पास खाली पड़ी जमीन पर एक महिला का शव बिजली के खंभे से लटका हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि मृतक महिला का शव बिजली के खंभे में ऊनी की चुन्‍नी से लटका हुआ था. उसकी उम्र तकरीबन 30 साल बताई गई है. खाली प्‍लॉट में एक महिला का शव इस तरह से खंभे से लटका हुआ देखकर स्‍थानीय लोगों के होश उड़ गए थे. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद लाश को खंभे से नीचे उतारा गया.

इसे भी पढ़े..  8 दिन तक डिजिटल अरेस्ट..फिर दे दी जान, शिक्षिका की मौत के बाद सामने आए 2 Video, आप भी देखें ठगों की चाल

 

मोबाइल फोन ने खोले राज
पुलिस ने बताया कि महिला की जेब से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. मोबाइल फोन बंद था. पुलिस ने फोन को स्विच ऑन किया और उससे बात करने पर मामले का पता चला. महिला की पहचान शिवानी पत्नी विजय प्रताप चौहान निवासी जवाहर नगर, लोनी (यूपी) के रूप में हुई. लोनी थाने के एसएचओ ने बताया कि महिला के पति का शव भी उनके घर से बरामद किया गया है. शुक्रवार को ही पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था और महिला घर से चली गई थी. महिला के शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं पाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्‍थल की जांच की है.

 

Source link


खबर शेयर करें