तड़प-तड़प कर मर रहा था नाग, देखते ही छटपटा गई नागिन, मोहब्बत देख रो पड़े लोग
प्यार एक ऐसा अहसास है, जिसे पाकर सभी खुद को खुशकिस्मत समझते हैं. जब किसी से प्यार हो जाता है तो उसका दर्द आपको महसूस होने लगता है. लेकिन अगर आप ऐसा समझते हैं कि ये अहसास सिर्फ इंसानों को होता है तो आप गलत हैं. जानवरों में भी प्यार का अहसास होता है. इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देखने को मिला.
नरवर तहसील के छतरी गांव से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई. यहां खेत में जेसीबी से सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई. नाग की मौत के बाद घायल नागिन अपने प्यार के शव के पास काफ़ी देर तक बैठी रही. जिसने भी मातम मनाती नागिन को देखा, भावुक हो गया. अपने प्यार को अपनी आंखों के सामने तड़पता देख नागिन बेसुध हो गई थी.
यूं खत्म हुई प्रेम कहानी
बताया जा रहा है कि खेत में जेसीबी के जरिये सफाई की जा रही थी. इस दौरान खेत के पास बिल में रहने वाले नाग-नागिन बाहर आ गए. दोनों ही जेसीबी मशीन की चपेट में आ गए. इसकी वजह से नाग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नागिन घायल हो गई. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और फौरन सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया. लेकिन तब तक एक प्रेम कहानी का अंत हो चुका था.
छोड़ने को तैयार नहीं थी नागिन
अपने नाग, अपने प्यार को तड़पकर जान देते हुए नागिन देखती रही. वो उसके शव के पास से हटके को तैयार नहीं थी. सर्पमित्र ने बड़ी मुश्किल से नागिन को वहां से हटाया और उपचार किया. ठीक होने के बाद नागिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी की जा रही है. लेकिन इस दौरान आसपास के लोग दोनों के बीच का प्यार देख भावुक हो गए. प्यार का अहसास कैसा होता है और जुदाई का दर्द कैसा होता है, इसने लोगों को इमोशनल कर दिया.