Funny Jokes: …जब टीचर ने छात्र से पूछा आप कॉलेज क्यों आते हैं? मिला ऐसा गजब जबाव, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

खबर शेयर करें

Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहने के लिए थोड़ा समय हंसने-मुस्कुराने के लिए भी जरूर निकालना चाहिए. इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि, मानसिक सेहत को भी लाभ होता है. यदि आपके पास मुस्कुराने की कोई वजह नहीं है तो जोक्स को पढ़ सकते हैं. इसको आप दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं. इसी बात ख्याल रखते हुए हम आपके लिए लेकर आते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सफर-

हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे ये मजेदार चुटकुले

टीचर- गोलू आप कॉलेज क्यों आते हो?
गोलू- सर जी, विद्या के लिए.
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
गोलू- क्योंकि, आज विद्या नहीं आई है.

इसे भी पढ़े..  Eco Friendly Bike: सतना के रैंचो की पढ़ाई का खर्च उठाएगी नगर निगम, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा विंध्य गौरव अवार्ड

एक ममले में मिंटू को फांसी की सजा सुनाई गई.
जज- आपकी कोई आखिरी इच्छा है?
मिंटू- जी जनाव! कि मेरी जगह आप लटक जाओ…

सिंटू- आज मैंने पानी को बुद्दू बनाया.
गोलू- अरे, वो कैसे?
सिंटू- आज मैंने पानी गर्म किया. पानी ने सोचा कि मैं नहाऊंगा.. लेकिन, मैं नहीं नहाया.

दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे.
पहला- भाई ये बता कि चाय पीने के लिए तू किस हद तक जा सकता है?
दूसरा- एक बार मैं चाय पीने के लिए लड़की देखने चला गया था.

इसे भी पढ़े..  बाजार में अकेले घूम रही थी लड़की, कॉन्‍स्‍टेबल ने पूछा नाम, बोली- मेरी मम्‍मी.. हरकत में आईं कई थानों की पुलिस

टीचर- बच्चों बताओ कि भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
नटखट बच्चा- सर, क्योंकि, पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती है कि वह भैंस को हिला सके.

पत्नी ने पति को मैसेज किया: आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
पत्नी को खुश करने के लिए पति- एकदम बंदरिया जैसी…!
पत्नी- ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना, नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!

इसे भी पढ़े..  ट्रैक्टर चोर ट्रैक्टर छोड़कर भागे चोरों ने की ट्रेक्टर ट्राली की चोरी पुलिस सोती रही नही मिला मदद, 112 भी नही आया काम, पीड़ित परिवार अपना जान जोखिम डाल कर ट्रेक्टर का पीछा कर पकड़े,

पत्नी- सुबह-सुबह नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, फिर वापस सो जाओ और पहन लो.

ये भी पढ़ें:  गजब! 150 सेकेंड का वर्कआउट और तनाव की छुट्टी…व्यस्त रहने वालों के लिए बेस्ट, नियमित अभ्यास से होगा बड़ा लाभ

ये भी पढ़ें:  शरीर के रोम-रोम में जोश भर देगी ये चीज! रात में 1 गिलास दूध में एक कतरा मिलाकर पीजिए, अंग-अंग में दौड़ेगा करंट

Source link


खबर शेयर करें