Balaghat weather: बीती रात हुई बूंदाबांदी, बढ़ा ठंड का असर! जानें मौसम का पूरा हाल…
बालाघाट. बालाघाट जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दरअसल, 27 दिसंबर की रात में जिले के ज्यादातर इलाकों में हल्की बूंदा-बादी हुई है. इसके बाद से मौसम में ठंड फिर से कम हुई है. वहीं, इस मौसम में बदलाव का पैटर्न बीते साल से ऐसा ही है. लोकल 18 की खास रिपोर्ट में जाने बालाघाट के मौसम का हाल…
बीती रात हुई हल्की बारिश
बालाघाट जिले के ज्यादातर इलाकों में बीती रात हल्की फुल्की बारिश हुई है. वहीं, बीते एक सप्ताह से बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते इसी तरह बादल छाए रहेंगे. इससे रबी की फसलों पर असर पड़ सकता है.
ठंड का असर हुआ कम
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बादल छाए रहे है, जिससे जिले भर में ठंड का असर कम हुआ है. स्थानीय लोग बताते है कि ठंड इतनी कम हुई है कि रात में गर्मी के चलते पंखा शुरू करना पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस से 25.7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14.4 तक रह सकता है. वहीं सुबह के वक्त हवा में नमी 90 से 94 प्रतिशत रहेगी तो दोपहर में 47 से 48 प्रतिशत रहेगी. वहीं हवा की गति 2 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
बीते कुछ सालों से ऐसा ही पैटर्न
मौसम विशेषज्ञों की माने तो बीते कुछ सालों से मौसम का पैटर्न बदला है. इसमें दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बादल छाए रहते है. साथ ही बारिश की भी आशंका बनी रहती है. कई बार तेज बारिश भी होती है. इसी क्रम में इस साल भी मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
मौसम विभाग की किसानों को सलाह
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर किसानों को सलाह दी है कि खेत में पराली न जलाए. इससे स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारियों की संभावना बढ जाती है. इससे उत्पन्न धुंध के कारण सूर्य की किरणें फसलो तक कम पहुंचती है, जिससे फसलों में प्रकाश संश्लेषण और वाष्पोत्सर्जन की क्रिया प्रभावित होती है, जिससे भोजन बनाने में कमी आती है इस कारण फसलों की उत्पादकता व गुणवत्ता प्रभावित होती है.