भोपाल के इन क्लब- होटलों में मना सकते हैं न्यू ईयर, यहां पर मिलेगा खास ऑफर – News18 हिंदी
नए साल पर सनबर्न पार्टी का भी आयोजन किया गया है, जोकि दीवाना ग्रीन्स में होगी. यहां फीमेल स्टेग एंट्री 1,499 और मेल स्टेग एंट्री 1,999 रुपए में है. वहीं कपल पास 2,999 और ग्रुप पास 8,999 रुपए की है. हालांकि, यहां डायमंड, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम पास भी है, जिनकी कीमत 19,999 से शुरू होकर 2,49,999 रुपए तक है.