हिंदी प्रश्न पत्र से शुरू हुआ दसवीं ओपन का परीक्षा

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अंतर्गत दसवीं का पहला परीक्षा गुरुवार को हिंदी प्रश्न पत्र के साथ सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे के मध्य संपन्न हुआ। इस परीक्षा का आयोजन सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला झाल में किया गया, जहां झाल 73 परीक्षार्थी में 73, सारंगढ़ में 81 परीक्षार्थी में 72, बिलाईगढ़ के 31 परीक्षार्थी में 27 और बरमकेला में 213 परीक्षार्थी में 198 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान सारंगढ़ के सेजेस स्कूल में जिला नोडल अधिकारी बसंत दुबे, केंद्र अध्यक्ष परमेश्वर भारद्वाज, प्राचार्य सुदीप्त प्रधान, व्यवस्था इंचार्ज भरत लाल देवांगन सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ओपन परीक्षा से उन छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश नियमित पढ़ाई नहीं कर पाए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  ठगी का मामला:रायपुर के दो कारोबारियों से 4.81 लाख की ऑनलाइन ठगी

Recent Posts