निर्माण विभाग और एजेंसियां गर्मी मौसम में निर्माण कार्यों को पूरा करें : कलेक्टर धर्मेश साहू
सारंगढ़ बिलाईगढ/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण विभाग और एजेंसी जिले के निर्माण कार्यों को आगामी बरसात के पूर्व पूर्ण कर लें। कलेक्टर ने रबी फसल सर्वे, फॉर्मर रजिस्टेशन कार्यों का समीक्षा करते हुए एसडीएम अधिकारी को कहा कि पटवारी और राजस्व निरीक्षक (आरआई) से उनसे संबंधित कार्यों को पूरा कराएं और यदि कोई कार्य में लापरवाही करता है तो कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि पटवारी संबंधी सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए मुनादी कराकर एक दिन पटवारी अपने क्षेत्र के गांव में बैठकर कोटवार के माध्यम से किसानों को बुलाकर कार्य करे, जिससे राजस्व कार्यों में गति आयेगी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर जनदर्शन में पेंशन, राशन कार्ड और पीएम किसान सम्मान के आवेदन ज्यादा आते हैं तो खाद्य विभाग ऐसे राशन कार्ड धारी परिवार का आवेदन नियम अनुसार निराकरण कर राशन कार्ड बनाएं।
कलेक्टर ने आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के संभावित ग्राम सुराज अभियान और जिले के सचिव द्वारा समीक्षा बैठक के संबंध में आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास में पीएम मोदी के महा गृह प्रवेश उत्सव के दौरान जिले के हितग्राहियों के आवागमन के दौरान बस ड्राइवर को नशे से दूर रहने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्र से धान उठाव के संबंध में मार्कफेड अधिकारी शीतल कुमार भोई से जानकारी ली। इसके साथ ही जिले के वनांचल 17 गांवों में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति, विद्युत, स्कूल शिक्षा, समग्र शिक्षा, वन, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास आदि विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का समीक्षा किया। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।