छोटे झाड़ के जंगल पर अवैध अतिक्रमण

खबर शेयर करें

  • सारंगढ,। ग्राम कोतरी में सड़क से लगे छोटे झाड़ के जंगल की जमीन इ पर अवैध अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत सारंगढ़ एसडीएम से करते
  • हुए स्थानीय पत्रकार गौतम बंजारे ने कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर व एसडीएम को सौंपे आवेदन में उल्लेखित है कि सड़क के दोनों ओर की भूमि खसरा नंबर 501/1 रकबा 3.9220 व खसरा नंबर 426 रकबा 0.5870 हेक्टेयर की भूमि रिकार्ड में छोटे झाड़ के जंगल के तौर पर दर्ज है जिस पर बगैर अनुमति व्यवसायिक कब्जा कर दुकानें बनाई जा रही है। मगर गनीमत है कि आज तक इस ओर सक्षम अधिकारी दुवारा ध्यान नही दिया गया…….

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  खिलाड़ी सह पत्रकार धनीराम निराला ने कांस्य पदक जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम किया रौशन नेपाल में आयोजित धनबहादुर अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में मिली सफलता

Recent Posts