जिले में पहली बार होगा 5 रेत खदान का नीलामी 6 नवंबर को सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में बोलीदारों को दी जाएगी ट्रेनिंग

खबर शेयर करें

सारंगढ़-बिलाईगढ़, / जिले में पहली बार महानदी के तटीय क्षेत्र के आसपास स्थित 5 रेत खदानों के 4.99 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र का उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाएगा, इसमें सारंगढ़ तहसील में ग्राम जसपुर व दहिदा, सरिया तहसील में बरगांव और बिलाईगढ़ तहसील के 2 गांव मिरचिद अ, मिरचिद ब शामिल है। ई नीलामी के संबंध में बोलीदारों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सारंगढ़ में 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे इलेक्ट्राॅनिक- नीलामी (रिवर्स आक्शन) को समझने में किसी प्रकार की तकनीकी या इस नीलामी से संबंधित कार्य में बोलीदारों को सहूलियत होगी।

इसे भी पढ़े..  RRB ALP रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होने वाला है जारी

रेत उत्खनन पट्टा आबंटन का 7 से 13 नवंबर तक की जाएगी ई-नीलामी

कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम-7 के अंतर्गत इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) के माध्यम से उत्खननपट्टा आबंटन हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदारों से
इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली, 7 नवंबर से 13 नवंबर 2025 (07 दिवस) तक निविदा जमा की जाएगी। बोलियां केवल आनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।


खबर शेयर करें

Recent Posts