5837 किसानों ने 25968 टन धान बिक्री किया

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़  सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 14 से 28 नवंबर तक की स्थिति में 5837 किसानों से 25968.80 मैट्रिक टन धान खरीदी की गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 89555 पंजीकृत किसान हैं, जिसके 5837 धान विक्रय करने वाले किसानों के रकबा 5004.59 हेक्टेयर में उपजे हुए धान का विक्रय किया गया है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  अपनी झुग्गी में डीजे बजाकर शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे.मना करने पर की हत्या