सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू सांसद और विधायक के निजसचिव के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।

खबर शेयर करें

सारंगढ़। छग शासन में कैबिनेट मंत्री एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के अनुमोदन के पालनार्थ कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा जारी नवीन पदस्थापना आदेश में शिक्षा विभाग में किए गए फेर बदल में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बी आर सी के पद पर वेदव्यास साहू को नियुक्त किया गया है। अब तक के सबसे युवा बीआरसी व शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे व्यास साहू ग्राम लेंध्रा के निवासी हैं एवं निवर्तमान में बरदूला विद्यालय में बहुत लोकप्रिय गणित शिक्षक के रूप में पदस्थ थे।

इसे भी पढ़े..  पंजाब के गुरदासपुर से आकर यहां ठहरे दोनों आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है. जिसकी कीमत 15 लाख के आसपास बताई जा रही

बचपन से टॉपर रहे व्यास साहू गणित और फिजिक्स विषय के बड़े विद्वान एवं ओजस्वी वक्ता माने जाते हैं। संभवतः क्षेत्र के पहले शिक्षक जिन्होंने दो विषय गणित और फिजिक्स में एमएससी किया है। उनका अधिकांश अध्ययन रायपुर और जबलपुर में हुआ है।
उनको संसद दिल्ली, विधान सभा रायपुर एवं मंत्रालय में कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है। उनके इस अनुभव का लाभ सारंगढ़ क्षेत्र में शिक्षा विभाग को मिलेगा । उनकी नियुक्ति पर सारंगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सतीश यादव, जीतेश जयसवाल, विरेंद्र निराला एवं संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चोखलाल पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष कौशल पटेल, जिला उपाध्यक्ष दीपक भगत, राजेश देवांगन, पंचराम साहू, नीलकंठ पटेल, शिवप्रकाश राठिया एवं संयुक्त शिक्षक संघ के सभी शिक्षकों के साथ साथ सारंगढ़ जिले के अन्य शिक्षक संगठनों एवं उसके शिक्षकगणों ने शुभकामनाएं दिया एवं हर्ष व्याप्त किए।


खबर शेयर करें