नगर पालिका के लिए गाड़ी उठाने का काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मचारियों को उस समय बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा

खबर शेयर करें

गुना शहर में नगर पालिका के लिए गाड़ी उठाने का काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मचारियों को उस समय बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने एक महिला एसडीएम की नो पार्किंग में खड़ी सरकारी गाड़ी में ही व्हील लॉक लगा दिया. इसके बाद एसडीएम की नाराजगी के चलते, नो पार्किंग जोन से गाड़ी उठाने वाली कंपनी के 6 कर्मचारियों को दिनभर थाने में बंद रखा गया. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि निजी कंपनी के कर्मचारियों ने जानबूझकर सरकारी गाड़ी में व्हील लॉक लगाया था या फिर वह सरकारी गाड़ी पर लगी एसडीम की पट्टिका को नहीं देख पाए थे. शाम होते-होते कंपनी के सभी कर्मचारियों को थाने से छोड़ दिया गया. इन सभी की जमानत समझाने के बाद खुद एसडीएम ने दी है.

इसे भी पढ़े..  शादी समारोह के दौरान युवक की संदिग्ध मौत:कोरबा में टेंट हाउस में काम करता था; नशा करके पहुंचा था

घटना मंगलवार की है जब महिला एसडीएम शिवानी पांडे का सरकारी गाड़ी पशुपतिनाथ मंदिर के सामने नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. गुना शहर में नगर पालिका की ओर से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को उठाने का काम करने वाले निजी कंपनी के कर्मचारियों ने एसडीएम शिवानी पांडे के सरकारी वाहन में व्हील लॉक डाल दिया. जब कर्मचारियों ने गाड़ी में व्हील लॉक डाल दिया उस वक्त गाड़ी के पास न तो एसडीएम मौजूद थी और ना ही उनका कोई कर्मचारी मौजूद था. थोड़ी देर बाद जब सरकारी वाहन का ड्राइवर मौके पर पहुंचा और उसने बताया कि यह एसडीएम शिवानी पांडे की गाड़ी है. वहां मौजूद एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने पहले तो व्हील लॉक को खुलवाया और फिर बिना चालान के सरकारी वाहन को जाने दिया.

इसे भी पढ़े..  पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ के द्वारा थाना सरिया का किया गया वार्षिक निरीक्षण

6 कर्मचारियों को थाने में बिठाया

पूरे घटनाक्रम के बाद जब एसडीएम शिवानी पांडे के सरकारी वाहन में भी व्हील लॉक लगा फोटो वायरल हुआ तब एसडीम की नाराजगी देखने को मिली. निजी कंपनी के 6 कर्मचारियों को कोतवाली थाने में शांति भंग करने के अपराध में दिनभर बैठाकर कर रखा गया. हालांकि शाम होते ही सभी कर्मचारियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. एसडीएम ने उन्हें समझाइश दी और जमानत पर छोड़ दिया. जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी उनमें अंकेश यादव, राजू लोधा, अजय सिंह धाकड़, चंदन सिंह रजक, भूपेंद्र धाकड़ और अरुण लोधा शामिल थे. वहीं मौके पर तैनात आरक्षक रईस खान को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े..  जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी

SDM की नेमप्लेट पढ़ नहीं पाए

एसडीएम के सरकारी वाहन में व्हील लॉक डालने वाले कर्मचारियो के बारे में यह पता चला है कि वह कम पढ़े लिखे हैं और इसी वजह से वह वाहन पर एसडीएम की प्लेट को नहीं पड़ पाए थे. एसडीएम शिवानी पांडे गुना एसडीएम बनने से पहले ग्वालियर जिले में तहसीलदार के पद लंबे समय तक कार्यरत रही हैं. अपनी साफ सुथरी छवि के साथ अपने वह अपने कामों के लिए जानी जाती हैं.

सौ.tv9


खबर शेयर करें