पड़ोसी के छज्जे से बॉल उतारने गया था बच्चा, रोते-रोते लौटा वापस, कहा- आंटी बहुत गंदी है

खबर शेयर करें

ग्वालियर में आठवीं में पढ़ने वाले एक बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. बच्चे का कहना है कि वो अपने पड़ोसी के घर की छत से बॉल उतारने गया था. लेकिन वहां उसे पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. बच्चे को पहले मुर्गा बनाया गया और उसके बाद सभी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बच्चा जब रोते हुए अपने घर आया, तब घरवालों ने उससे सारी बात पूछी.

बच्चे का कहना है कि वो अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी उसकी गेंद पड़ोसी के घर के छत पर चली गई. बच्चा गेंद उतारने के लिए पड़ोसी के घर की छत पर चढ़ा था. लेकिन उसके पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे. मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई. बच्चे का परिजनों का कहना है कि मारने की वजह से बच्चे को काफी चोट आई है. इसके अलावा उसके मानसिक पटल पर भी आघात पहुंचा है.

इसे भी पढ़े..  भगवान ने इस गरीब किसान की सुन ली! सिंचाई और कीटनाशक के लिए नहीं थे पैसे, रिमझिम बारिश से लहलहा उठी फसल...

गया था बॉल लेने
पीड़ित बच्चा शासकीय स्कूल के आठवीं कक्षा में पढ़ता है. उसने बताया कि वो स्कूल से आने के बाद क्रिकेट खेल रहा था. तभी उसकी बॉल पड़ोसी के घर की छत पर चली गई. उसने पड़ोसियों को आवाज दी लेकिन किसी ने आवाज नहीं सुनी. इसके बाद वो खुद ही बॉल लेने छत पर चला गया लेकिन वहां उसे पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी गई. घरवालों ने उसे बड़ी बेरहमी से पीटा. पहले छत पर, उसके बाद कमरे में ले जाकर बेल्ट से भी मारा.

इसे भी पढ़े..  कार में मारा धक्का, फिर रास्ते भर ढिशूम-ढिशूम, दोस्त बोला- 25 हजार दे नहीं तो..., सुनकर पुलिस भी हैरान

पड़ोसियों ने दी ऐसी सफाई
बच्चा जब रोते हुए अपने घर आया तब उसके घरवालों ने सारी बात पूछी. जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजनों ने पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं इस घटना को लेकर पड़ोसियों का कहना है कि बीते कुछ समय से उनके घर से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स लगातार चोरी हो रहे थे. इस कारण वो छत पर नजर रखते थे. उन्होंने बच्चे को अंडरगारमेंट्स छूते देखा था. इस कारण उसकी पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़े..  बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी भरमार, बस चाहिए आपके पास ये क्वालिफिकेशन, 135000 होगी सैलरी

Source link


खबर शेयर करें