वायु गुणवत्ता सूचकांक एमपी aqi खट्टा उच्च भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन प्रदूषण स्तर जानें

खबर शेयर करें

भोपाल. मध्यप्रदेश में खराब हवा का दौर नए साल के शुरुआती दिनों में भी जारी है. देश-प्रदेशभर में बीते दिनों बारिश के चलते देश के कई इलाकों की Air Quality Index में भारी सुधार आया था और वायु गुणवत्ता बेहतर स्थिति में थी. लेकिन अब नए साल में जश्न के बीच ही एयर क्वालिटी आज बहुत खराब स्थिति में दर्ज की गई और प्रदेश का AQI रिकॉर्ड 226 दर्ज किया गया है.

एमपी में शुक्रवार (3 जनवरी) को सुबह भोपाल का AQI लेवल रिकॉर्ड 261 दर्ज किया गया, जो कई दिनों बाद खराब स्तर में दिखा है. वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर की तो यहां भी बारिश के बाद हवा सुधरी थी पर अब AQI खराब लेवल में 213 के स्तर पर है और AQI में काफी उछाल दर्ज किया गया है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता.

इसे भी पढ़े..  सोने चांदी की कीमत आज भोपाल 24 कैरेट नए साल 2025 से पहले दर में भारी उछाल आज-सोने-का-भाव आज मध्य प्रदेश में सोने और चांदी की दर

एमपी के महानगरों की हवा का हाल

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के हवा की बात करें तो नए साल के शुरुआत में ताजा आकड़ों के मुताबिक शुक्रवार (3 जनवरी) को सुबह राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 255 AQI के साथ खराब लेवल पर दर्ज हुई है. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 213 दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 236 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में भी हवा खराब बिगड़ी है और शहर की वायु गुणवत्ता 288 AQI दर्ज हुई. इसके साथ ही ग्वालियर में AQI रिकॉर्ड 199 दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़े..  ने प्रदेश के 47 नगर पालिकाओं में प्रशासकों की नियुक्ति की गई,

राजधानी नई दिल्ली में नए साल पर बदतर हवा

देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते दिन वायु गुणवत्ता 250 से नीचे दर्ज की गई थी पर बीते 5 दिन से रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच रही थी. लेकिन बीते दिन देश की राजधानी नई दिल्ली में दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूट गया. जिसके बाद हवा के स्तर में खूब सुधार हुआ था. जहां आज AQI 371 दर्ज हुआ. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज नई दिल्ली 35वें नंबर पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़े..  Veer Savarkar College: वीर सावरकर के नाम पर कहां बन रहा है कॉलेज, जिसको लेकर मचा है बवाल?

 

Source link


खबर शेयर करें