मेला में घूम रहे थे 3 लोग, पुलिस वालों को हुआ शक, पूछा- कौन हो तुम लोग, बोले- हम आईडी कार्ड दिखाएं?
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक शख्स दो गनर को लेकर मेले में घूम रहा था. उन दोनों युवकों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. मेले में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को जब शक हुआ तो उन्होंने जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि शख्स की सुरक्षा में तैनात दोनों गनर फर्जी पुलिसवाले हैं. युवक की पहचान शिवम दुबे के रूप में हुई है. शिवम अपने साथ दो युवकों को पुलिस की ड्रेस पहनाकर घूमा रहा था और मेले में मौजूद दुकानदानों पर रौब झाड़ रहा था.
पुलिस ने शिवम दुबे और दो फर्जी पुलिस वालों को पकड़कर गोला के मंदिर थाने ले गई. युवक का जब वीडियो बनाया जा रहा था तो वह बार-बार अपील कर रहा था कि सर प्लीज वीडियो मत बनाइए. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में शिवम सफेद रंग की शर्ट-पैंट पहने हुए है. जबकि दो अन्य युवक पुलिस की वर्दी में हैं और हरे रंग की जैकेट पहने हुए हैं.
लोगों ने वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि रुतबा बता रहा है, डेली देखता हूं इसे मैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया लगाओ अब डंडा. वहीं अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब असली वाले भी अगर आएंगे तो उन लोगों पर भी शक करेंगे. इस वायरल वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं.