बाढ़ आपदा राहत के लिए कंट्रोल रूम और नियंत्रणकर्ता अधिकारियों के नंबर जारी

खबर शेयर करें

बाढ़ आपदा राहत के लिए कंट्रोल रूम और नियंत्रणकर्ता अधिकारियों के नंबर जारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने मानसून सत्र के बाढ़ आपदा को दृष्टिगत रखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बाढ़ आपदा राहत कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया है, जिसका दूरभाष नंबर 07768-299016 है। जिला कलेक्टर कार्यालय में तैनात नगर सैनिकों का मोबाइल नंबर 8827148855, 9340761945, 8269710100, 6264898835 है। इसी प्रकार जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। डॉ. वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर को बाढ़ आपदा राहत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8839256389 है और शाखा का ईमेल rahat.sarangarh@gmail.com(राहत डॉट सारंगढ़ एट जीमेल डॉट कॉम) है।

इसे भी पढ़े..  महिला एवं बाल विकास विभाग के संविदा भर्ती की अंतिम मेरिट सूची जारी मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण में कार्य करेंगे संविदा कर्मी कार्यालय सहायक के सभी अभ्यर्थी टाइपिंग टेस्ट में फेल

एसडीएम और तहसीलदार होंगे स्थानीय नियंत्रण अधिकारी

अनुविभागीय और तहसील स्तर पर प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण के नियंत्रण अधिकारी होंगे। इसके अनुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ के बाढ़ नियंत्रण रूम का फोन नंबर 07768-233706 है। प्रभारी अधिकारी एसडीएम श्री अनिकेत साहू का मोबाइल नंबर 9893686864 है। इसी प्रकार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ के बाढ़ नियंत्रण रूम का और प्रभारी अधिकारी एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी का मोबाइल नंबर 7987283205 है। सरिया तहसील के बाढ़ नियंत्रण रूम का फोन नंबर 07768-265041 और नियंत्रण अधिकारी तहसीलदार श्री शनिराम पैंकरा का मोबाइल नंबर 9827464329 है।
बाढ़ नियंत्रण अधिकारी तहसीलदार का मोबाइल नंबर सारंगढ़ तहसील के लिए श्रीमती पूनम तिवारी 9516060714, बरमकेला तहसील के लिए तहसीलदार श्री कोमल साहू 8817131042, बिलाईगढ़ तहसील के लिए श्री कमलेश सिदार 9406468597, भटगांव उप-तहसील के लिए श्री देवराज सिदार 8817059171, उप तहसील सरसींवा के लिए श्रीमती रूपाली मेश्राम 6260520007 और उप-तहसील कोसीर के लिए श्री आयुष तिवारी 9617296226 जारी किया गया है।


खबर शेयर करें