आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी रायपुर में आयोजित की गई
आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी रायपुर में आयोजित की गई जिसमें जगदलपुर अंबिकापुर बिलासपुर रायपुर दुर्ग राजनांदगांव एवं कोरबा क्षेत्र के सदस्य उपस्थित हुए । कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न क्षेत्र से उपस्थित हुए सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं एवं मांगों के संबंध मे विचार व्यक्त किया गया । बैठक में मुख्य रूप से वितरण केंद्र उपसंभाग एवं जोन में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी पर ध्यान केंद्रित किया गया जिससे कारण उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित समस्याओं का समय पर निराकरण न होने से उपभोक्ताओं मे रोष व्याप्त हो रहा है एवं कंपनी की छबि धूमिल हो रही है। साथ ही ओ एंड एम एवं सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता न होने से फील्ड मे पदस्थ कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता को लाइन ब्रेक डाउन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं विधुत आपूर्ति बहाल करने में समय लग रहा है जिससे जनप्रतिनिधियों मे रोष व्याप्त है एवं कंपनी प्रबंधन फील्ड की वास्तविक समस्याओं को जानते हुए भी कमियों को दूर करने के बजाय दमन कारी नीति अपनाते हुए लगातार कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता पर दंडात्मक कार्यवाही कर रहा है जिसका संघ के द्वारा कड़ा विरोध किया गया एवं की गयी कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने की माँग की गई। वर्तमान मे वितरण कंपनी में तकनीकी कर्मचारियों के लगभग 70% पद रिक्त पड़े हैं,संघ के द्वारा नियमित कर्मचारी के रिक्त पदों के एवज मे बाह्य स्रौत से सभी वितरण केंद्रों उपसंभाग एवं जोन कार्यालय में तीनों पाली में कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की गैंग प्रदान किये जाने की माँग रखी गई साथ ही सभी वितरण केंद्रों में कॉल सेंटर की व्यवस्था की जाये जिससे उपभोक्ता अपनी विधुत संबंधित समस्याओं को कॉल सेंटर मे दर्ज करा सके। संघ के सदस्यों द्वारा सभी वितरण केंद, उपसंभाग एवं जोन मे सभी क्षमता के तीन तीन ट्रांसफॉर्मर इम्प्रेस्ट आधार पर उपलब्ध किये जाने की माँग की गई ।सभी मांगों पर चर्चा हेतु कंपनी के अध्यक्ष महोदय से वार्ता कर फील्ड में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करने की बात की गई एवं समस्या का समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन किये जाने पर सहमति बनी ।आज के बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बी बी जायसवाल प्रान्तीय महासचिव समीर पाण्डेय ,संरक्षक भूपेश वर्मा, संयोजक वी के खांडेकर, प्रमुख सलाहकार श्रीकांत बढ़गैया ,अतिरिक्त महासचिव श्याम कार्तिक राठौर ,तनोज मित्रा पकार्यालय सचिव ओम प्रकाश पटेल विधि सचिव स्वतंत्रत सिरमौर संयुक्त सचिव गुलाब साहू उत्तम साहू निर्मल कुर्रे सीमा बघेल, स्वेता वर्मा नंद लाल काशी, मनोज पटेल शैलेन्द्र दुबे यशवंत परगनिया रवि चंद्राकर धर्मेंद्र साहू राजेंद्र गिरी गोस्वामी सोहराब खान एवं सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित थे।