नेता जी, औकात में रहो, रमेश बिधूड़ी के मिली धमकी, जानें कौन है सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला जितेंद्र भदोरिया

खबर शेयर करें

ग्वालियर. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को अपना कैंडिडेट बनाया है. प्रचार के दौरान उन्होंन ऐसा बयान दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया. अब बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को जीभ काटने की धमकी दी गई है. सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उन्हें ग्वालियर आने का चैलेंज भी किया गया है. ये पोस्ट जितेंद्र भदोरिया नाम के शख्स ने किया है, जो खुद को कांग्रेस का नेता बता रहा है. रमेश बिधूड़ी के लिए किया गया ये धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े..  MBA की यहां से कर ली पढ़ाई, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी

जितेंद्र भदोरिया ने कांग्रेस सांसद और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के समर्थन में पूर्व सांसद बिधूड़ी को धमकी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘रमेश बिधूड़ी भाजपा नेता जी अपनी औकात में रहो, आदरणीय प्रियंका गांधी के विषय में अपने बाप की औलाद हो ग्वालियर आ जाओ जीव काट डालूंगा तलवार से’.

प्रियंका गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
दिल्ली के कालकाजी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.

इसे भी पढ़े..  1 जनवरी से नहीं होती नए साल की शुरुआत! 4000 साल पुराना दुनिया का सबसे पहला कैलेंडर, जानें कैसे होती है इसकी गणना

ये भी पढ़ें: Mukesh Chandrakar Murder: बच नहीं पाया मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, SIT ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार 

सीएम आतिशी को लेकर भी दिया था बयान
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी विवादस्पद बयान दिया था. दिल्ली के रोहिणी इलाके में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना पिता ही बदल लिया. वह मार्लेना से सिंह हो गई. नाम बदल दिया. ये इनका चरित्र है. उनका ये बयान सामने आने के बाद कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक के नेताओं ने बिधूड़ी की आलोचना की थी. इतना ही नहीं उनके बयानों को महिलाओं का अपमान भी बताया. अब उन्होंने ग्वालियर के एक नेता ने खुलेआम तलवार से जीभ काट देने की धमकी दे दी है.

इसे भी पढ़े..  मकर संक्रांति 2025 मैहर में आनंद उत्सव में कला और संस्कृति के साथ मनाएं जीवन का जश्न, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार –

Source link


खबर शेयर करें