हर साल लाखों खर्च, फिर भी इस नदी का हाल क्यों बेहाल?
मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा नदियों वाला प्रदेश भी माना जाता है. यहां करीब 207 छोटी-बड़ी नदियां हैं. सरकार इन नदियों की सफाई और संरक्षण के लिए हर साल करोड़ों खर्च करती है, बावजूद इसके नदियों का हाल बेहाल है.