पति का गुस्सा इतना ज्यादा हाई हो गया कि उसने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली

खबर शेयर करें

उत्तर प्रदेश के मथुरा में झगड़े के बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एक फोन कॉल को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पति का गुस्सा इतना ज्यादा हाई हो गया कि उसने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली.

मथुरा से पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दोनों किराए के रूम में रहते थे. घटना की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पहले पति ने पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद ने भी फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े..  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एकीकरण- कृषि में सुधार के लिए एआई

मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के तहत आने वाले एटीवी कॉलोनी में एक दंपत्ति किराये पर रहकर अपना जीवन बसर कर रहे थे. पत्नी सरिता ब्यूटी पार्लर चलाती थी. वहीं, पति दीपक टीचर था. उनकी एक छह साल की बेटी है. बेटी ने बताया कि मम्मी-पापा रात में लड़ रहे थे. इस बीच उन्होंने मुझे एक कमरे में सुला दिया था. सुबह जागी तो देखा कि मम्मी बेड पर पड़ी हुई थी. वहीं, पापा पंखे से लटके हुए थे. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इसी कारण से पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़े..  खेल विभाग में संविदा भर्ती हेतु स्पीड पोस्ट से आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर

फोन काॅल के बाद शुरू हुआ विवाद

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक सरिता को रात में एक काॅल आई थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. विवाद थोड़ी ही देर इतने खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया कि पहले पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब बच्ची जागी, तो उसने पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया. मृतक के घर में पहुंचते ही पड़ोसियों में चीख-पुकार मच गई.

इसे भी पढ़े..  कोयला घोटाला...सूर्यकांत, रानू, सौम्या की 50 करोड़ की संपत्ति सीज:ED ने की 100 से ज्यादा प्रॉपर्टी कुर्क; अब तक 300 करोड़ से ज्यादा अटैच

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पड़ोसियों ने तुरंत पुुलिस की घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना हाईवे इंचार्ज आनंद सही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से दोनों के परिवार और उनकी 6 साल की बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

सौ.tv9


खबर शेयर करें