Nagpur Crime: क्लिनिक में लड़कियों का था आना जाना, पुलिस को आया कॉल, धीरे से बोली महिला- बचा लो, फिर शैतान का हुआ भंडाफोड़

खबर शेयर करें

Nagpur Crime: नागपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. लोगों की सही रास्ता दिखाने वाला, जीवन से डिप्रेस्ड लोगों की मदद करने वाला डॉक्टर ही हैवान निकला. पुलिस ने बताया कि हैवान ने 15 साल करियर में 50 औरतों और महिलाओं को…और पढ़ें

क्लिनिक में लड़कियों का था आना जाना, पुलिस को आया कॉल, बोली महिला- बचा लो, औरदरिंदे डॉक्टर ने 50 महिलाओं लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाया है.

Nagpur Crime: नागपुर से एक ऐसी खबर आई है कि लोगों का डॉक्टर से भरोसा ही उठ जाए. एक शैतान मनोचिकित्सक की काली करतूतों का भंडाफोड़ हुआ है. वह कई साल से लगातार लड़कियों-बच्चियों का काउंसलिंग करता था. 15 साल बाद रूह कंपाने वाली करतूत का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल, वह नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की अश्लील फोटो निकालकर ब्लैकमेल करता था. फिर उनके साथ रेप करता था. उसके काली करतूत में उसकी पत्नी भी साथ दे रही थी. एक छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने दरिंदे को POCSO और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े..  खंडवा: 500 साल पुरानी मंदिर में लगी आग, मूंछों वाले भगवान राम और लखन की जलीं मूर्तियां, मची चीख-पुकार

 

हैवान मनोचिकित्सक की इस खबर ने पूरे नागपुर हिला कर रख दिया है. वह महिलाओं की कमजोर मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर यह दरिंदा काउंसलिंग के नाम पर उनका यौन शोषण करता था. इसपर भरोसा करके कुछ छात्राएं करियर काउंसलिंग के लिए भी पहुंचे थे, कुछ महिलाएं साइक्लोजिकल इलाज के लिए जाती थीं. मगर, इस हैवान ने उनका फायदा उठाते हुए यौन शोषण करते रहा. उसके खिलाफ को POCSO और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 15 साल में उसने 50 लड़कियों-महिलाओं को अपना शिकार बनाया है.

 

पत्नी भी दे रही थी साथ
इस हैरान करने वाले मामले में एक और खुलासा हुआ है. पुलिस ने उस हैवान का काली करतूत का पूरा काला चिट्ठा खोला है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस काली करतूत में उसकी पत्नी भी साथ दे रही थी. पति की काली करतूतों की भनक होने के बावजूद पत्नी ने उसका विरोध नहीं किया. उसने पुलिस में भी शिकायत नहीं दर्ज कराई. पुलिस ने इसे सह आरोपी बनाया है.

इसे भी पढ़े..  कनाडा में भारतीय युवक की हत्या; घर पहुंचा पार्थिव शरीर, मातम में डूबा पूरा गांव! परिवार ने की ये मांग...

 

10 साल पुरानी फोटो से ब्लैकमेल
नवंबर को एक केस में उसे जेल हुई थी. हालांकि, पुलिस केस से राहत मिलने के बाद उसने दोबारा अपनी सर्विस शुरू की. नवंबर में एक महिला को अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं, जो 10 साल पहले उसके पास काउंसलिंग के लिए आई थी. इन आपत्तिजनक तस्वीरों से वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए भागकर पुलिस के पास पहुंची. तब जाकर इस हैवान की पोल खुली. वहीं, पुलिस अन्य पीड़ितों से भी सामने आने की गुजारिश कर रही है.

इसे भी पढ़े..  चलो...आज साथ पढ़ते है, फिर लड़की को भेजी ऐसी लोकेशन, किताब की जगह खोलने लगा कपड़े

 

आपत्तिजनक फोटो-वीडियो की हार्ड डिस्क
पुलिस जांच में दौरान मनोचिकित्सक के कार्यालय से एक हार्ड डिस्क बरामद की गई. इनमें से कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं. इस मामले की गहन जांच के लिए नागपुर पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. इसके साथ ही अगर इस डॉक्टर ने किसी का यौन उत्पीड़न किया है तो पुलिस ने उनसे सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है.

 

homemaharashtra

क्लिनिक में लड़कियों का था आना जाना, पुलिस को आया कॉल, बोली महिला- बचा लो, और

Source link


खबर शेयर करें