ई रिक्शा लूटने के लिए कर दी युवक की हत्या:मुख्य आरोपी ने तीन नाबालिगों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

खबर शेयर करें

दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत आईआईटी कॉलेज के पास मिली विकलांग यवक की लाश को मामले में हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें तीन नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। इन चोरों ने ई रिक्शा और पैसा लूटने के लिए युवक की मार-मारकर हत्या की और फिर उसे तालाब के पास फेंक दिया। मामला का खुलासा एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कुटेलाभाटा आईआईटी के गेट नंबर 2 के पास स्थित तालाब के किनारे 18 जनवरी को एक शव मिला था। उसकी पहचान लालदास चतुर्वेदी के रूप में हुई थी। वह कोसा नगर सुपेला में रहता था। लालदास 16 जनवरी की शाम 7 बजे से लापता था। जब वो 17 जनवरी को घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी गुमशुदकी दर्ज कराई। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि उन्हें पता चला कि आईआईटी के पास 40-45 साल के उम्र के युवक का शव मिला है। तुरंत सुपेला थाने में दर्ज गुम इंशान के परिजनों को बुलाया गया और उसकी पहचान कराई गई। उसकी पहचान लालदास चतुर्वेदी के रूप में होने के बाद सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा। सीएम मेडिकल कॉलेज में पीएम के बाद उसमें पाया गया कि लालदास की मौत पानी में गिरने से नहीं बल्कि शरीर में कई गहरी चोट आने से हुई है। उसके साथ मारपीट की गई है। इसके बाद सुपेला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू की गई। इसी दौरान लालदास के परिचित योगेश्वर गोलू देशलहरे ने पुलिस को बताया कि 16 जनवरी की शाम 7-8 बजे के बीच कुछ लोग कोसा नाला के पास स्थित कुर्मी भवन के पास लालदास से मारपीट कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा पुलिस ने जब हत्या के मामले की जांच शुरू की तो मुखबीर से सुचना मिली कि आयुश बागड़े व उसके तीन साथियों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बोगदा पुलिया के पास आयुश और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। आयुष पहले ही एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस को इसी दौरान लालदास से मारपीट का फुटेज मिला, जिससे आयुष बागड़े की पहचान हो गई। ई रिक्शा भी किया गया जब्त आरोपियों ने लालदास की हत्या करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को लालदास उन्हें मिला था। वो काफी नशे में था। वो सभी को गाली दे रहा था। इसीको लेकर उन्होंने उसे मारा। इससे वो बेहोश हो गया तो वो लोग उसी के ई रिक्शा में उसे लेकर आईआईटी के पास तालाब किनारे फेंक दिया और ई रिक्शा को लेकर छिपा दिया। पुलिस ने ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी : मुख्यमंत्री श्री साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ