गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में नाबालिग दोस्तों के बीच विवाद में एक की हत्या हो गई। दोनों एक-दूसरे पर हेयर स्टाइल को लेकर कमेंट करते थे। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। इस दौरान मंगलवार को छात्र जब स्कूल जा रहा था, तभी दूसरे ने उसे रास्ते में रोक लिया और विवाद करने लगा। फिर उसने छात्र के सीने में लोहे का सरिया घुसा दिया और वहां से फरार हो गया। मृतक के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र बांधे (17) प्रेमनगर, बजरंग चौक के पास रहता था। जबकि आरोपी छात्र का घर अंबेडकर चौक में है। दोनों दोस्त थे, सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। दोनों में हेयर स्टाइल पर कमेंट को लेकर कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने साजिश रची। मंगलवार को छात्र स्कूल के लिए निकला। इस दौरान रास्ते में दूसरा छात्र लोहे का सरिया लेकर खड़ा था। उसने बांधे को रुकवाया और बीते दिनों हुई मारपीट को लेकर फिर से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने छात्र के सीने में सरिया घोंप दिया और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने लहूलुहान देखकर परिजनों को सूचना दी। इस दौरान मृतक का भाई और कुछ दोस्त मौके पर पहुंच गए। सभी ने उसे अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक नाबालिग छात्र की मौत हो चुकी थी। मृतक का पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।