खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,  नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व पर धार्मिक पर्यटन के रूप में जिले के धार्मिक मंदिर टिमरलगा के नाथलदाई, सारंगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित मां काली मंदिर और समलाई मंदिर, बरमकेला रोड में लात नाला पर स्थित काली मंदिर और ग्राम मल्दा के बंजारी माई, भटगांव क्षेत्र में स्थित जोरादाई मंदिर और कोसीर के कुशलाई दाई के मंदिर में कलश ज्योति की स्थापना की गई। इस विशेष 9 दिवसों में देवी माताओं के विशेष आशीर्वाद से भक्त लोग भक्तिमय रहेंगे।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रेडक्रॉस प्रबंध समिति चुनाव में हरिशंकर चौहान ने सभापति और वर्षा बंसल ने उप सभापति पद जीता

Recent Posts