गली मोहल्ला में डरा धमका रहा था, जिससे लोग भयभीत व आतंकित हो रहे थे पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

खबर शेयर करें

महासमुंद| खल्लारी पुलिस ने 19 जनवरी को मुखबीर की सुचना पर एक व्यक्ति को हथियार लहरा कर लोगों को डराते हुए पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि दुर्गा चौक साहू पारा ग्राम सिंघी में केशव साहू लोहे का धारदार तब्बल नुमा हथियार लहराते हुए लोगों को गली मोहल्ला में डरा धमका रहा था, जिससे लोग भयभीत व आतंकित हो रहे थे। मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी किया जहां एक व्यक्ति लोहे की धारदार तब्बलनुमा हथियार लहराते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे के धारदार तब्बलनुमा हथियार हथियार कुल लम्बाई 12 इंच, फल की लंबाई 09 इंच, चौड़ाई ढाई इंच, मुठ की लंबाई 4 इंच को बरामद किया व केशव राम साहू पिता स्व. ध्वजा राम साहू उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम सिंघी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सारंगढ़ और ग्राम जिल्दी के आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 18 सितम्बर