जांजगीर शादी के कुछ माह बाद ससुराल पक्ष के लिए आए दिन विवाहिता को दहेज में गाड़ी और रुपए देने की मांग करते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, इधर घटना के बाद पीड़िता थाना पहुंची और इसकी शिकायत पुलिस से की। बहरहाल पुलिस ने मामले में आरोपी पति सहित 5 लोगांे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया है। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र के आमनदुला गांव का है। पुलिस के अनुसार बम्हनीडीह थाना अंतर्गत कपस्दिा िनवासी सत्यप्रकाश कुर्रे की शादी सामाजिक रीति-रिवाज के साथ वर्ष 2021 में जैजैपुर थाना अंतर्गत बेलादुला में रहने वाली सुनीता कुर्रे के साथ ही हुई थी। शादी के कुछ महीने गुजरने के बाद सत्यप्रकाश उसके पिता बुद्धेश्वर, मां केवरा बाई, भाई राजेंद्र कुर्रे और भाभी शबाना कुर्रे आए दिन दहेज में कम सामान लाने और दहेज में गाड़ी नहीं देने की बात पर ताना मारने लगे। इस बात की जानकारी विवाहिता ने अपने पिता को दी। बेटी का घर बचाने के लिए सुनीता के पिता कुछ रुपए में उन्हें दिया और लगातार सत्यप्रकाश व उसके परिवार को समझाते रहे, मगर आए दिन विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते रहे। लगातार ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता थाना पहुंची और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस ने मामले में आरोपी पति सत्यप्रकाश, ससुर बुद्धेश्वर, सास केवरा बाई, जेठ राजेंद्र कुर्रे और भाभी शबाना कुर्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।