छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी:फेल होने पर भी अगली क्लास में मिलेगा प्रमोशन, रिटन और प्रैक्टिकल दोनों एग्जाम होंगे
छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा का पूरा ब्लूप्रिंट भी साझा किया है, जिसमें परीक्षा पैटर्न, मूल्यांकन प्रक्रिया और अन्य बाकी दिशा-निर्देश बताए गए हैं। खास बात ये है कि सप्लीमेंट्री एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को भी अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। DEO को मिली एग्जाम की ज़िम्मेदारीइस परीक्षा का सफल संचालन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की ज़िम्मेदारी होगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) स्कूल के हिसाब से नामिनल रोल तैयार कर DEO को देंगे। इसके बाद हर स्टूडेंट को रोल नंबर मिलेगा, जिसे 28 फरवरी तक स्कूल प्रमुखों को दिया जाएगा। कौन देगा परीक्षा?परीक्षा में सरकारी, अनुदान प्राप्त और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स को बैठना अनिवार्य होगा। हालांकि, CBSE और ICSE से जुड़े प्राइवेट स्कूलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। एक्सपर्ट टीम तैयार करेगी क्वेशचन पेपर क्वेशचन पेपर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिए गए ब्लूप्रिंट के अनुसार तैयार किए जाएंगे। जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों की कमेटी बनेगी, जो हर सब्जेक्ट के 3 सेट तैयार कर DEO को सौंपेगी। परीक्षा पैटर्न और नंबर विभाजन एग्जाम से लेकर रिजल्ट का पूरा शेड्यूल 5वीं के लिए 55 और 8वीं के लिए 60 रु. प्रति स्टूडेंट बजट सरकार ने क्लास 5वीं के लिए प्रति स्टूडेंट 55 रुपये और क्लास 8वीं के लिए 60 रुपये का बजट तय किया है। गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों को यह शुल्क DEO ऑफिस में जमा करना होगा। आंसर शीट की जांच और परीक्षा संचालन के लिए शिक्षकों और अधिकारियों को निर्धारित पारिश्रमिक मिलेगा। पूरक परीक्षा की सुविधाजो स्टूडेंट्स वार्षिक परीक्षा में फेल होंगे, वे 1 जून 2025 से पूरक परीक्षा दे सकेंगे। अगर कोई स्टूडेंट पूरक परीक्षा में भी पास नहीं होता है, तो उसे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।