पतंग छाप प्रत्याशी यादव रिटायर फौजी ने ग्रामीणों के सामने रखा अपना प्लान

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । पतंग छाप वाले प्रत्याशी रिटायर फौजी परमेश्वर यादव ने अपने चुनाव क्षेत्र के गांव गोड़ा, परसदा छोटे, परसकोल छोटे, भालूपानी, कोर्रापानी, कपरतुंगा, रोहिनापाली, खरवानी छोटे , बनहर, सेंधमाल, छातादेई सेमरापाली, झलमला आदि गांव, घर – घर जाकर, युवा, सियान सहित मतदाताओं को जय हिंद, जय जोहार किया । रिटायर फौजी ने अपने ग्रामीण मतदाताओं को बताया कि – वह उनके क्षेत्र के विकास के लिए, उन की समस्याओं का समाधान हेतु छोटी छोटी बुनियादी जरूरतों के लिए अथक कार्य करेगा, उसने कहा, मैने अब तक देश सेवा की है अब अपने जिले में आपके क्षेत्र का सेवा करना चाहता हूं। रिटायर फौजी हूं , देश सेवा तब भी था और अब भी है । मुझे जीताकर एक अवसर दीजिए कि – एक रिटायर फौजी क्या क्या विकास कर सकता हैं । प्रत्याशी परमेश्वर यादव ने अपने मतदाताओं को कहा कि – मैं आपके क्षेत्र में विकास की योजना बनाने के लिए, आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए , आपकी आवाज़ को सुनने के लिए, मैं आपके क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव में खड़ा हूं।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  नशे की हालत में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली