मोदी की योजना , साय के विजन का लाभ जनता को सीधा मिल रहा है – पांडे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी – पांडे

खबर शेयर करें

सारंगढ़ ।‌ जिपं क्षेत्र क्रमांक 9 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी और युवा हृदय सम्राट संजय पांडे ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया व जनता से आशीर्वाद मांगें । मिली जानकारी के अनुसार इस बार क्षेत्र के वोटर युवा चेहरे को महत्त्व दे रहे हैं । अपने जनसम्पर्क के दौरान ग्रापं टांड़ीपार, डोमाडीह , खजरी, पंहदा, पठारीपाली, केडा़र में संजय पांडे के द्वारा जनता से सीधा संवाद किया गया और उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु भी आश्वासन दियें। पांडे जी को मिल रहे लगातार जन समर्थन के कारण अन्य प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रही है। पांडे ने प्रेस के माध्यम से बताया कि – क्षेत्र में भाजपा के नीतियों को लेकर अच्छा सकारात्मक माहौल है जिस का सीधा सीधा लाभ इस चुनाव में देखने को मिल रहा है । मोदी जी के कार्य और उनके कार्यों से करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। निशुल्क अनाज हो या फिर महतारी वंदन योजना हो सभी में लाभ सीधे तौर पर महिला शक्तियों को हुआ है। इस चुनाव में देश और प्रदेश की तरह ही मोदी मैजिक चलेगा उक्त बाते प्रेस के माध्यम से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पांडे के द्वारा कही गई।

इसे भी पढ़े..  एक महिला ने लोन दिलाने के नाम पर 75 लाख से ज्यादा की ठगी की है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता को जागरूक करने का क्रम, लगातार जारी है । इसी कड़ी में भाजपार्टी के जिपं सदस्य प्रत्याशी संजय भूषण ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहते है कि – वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें , लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी है । संजय पांडे ने कहा कि – आपका एक वोट क्षेत्र क्रमांक 9 की दशा और दिशा दोनों को बदल सकता है। जिम्मेदार नागरिक बनें और मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में निष्पक्षता बनी रहे, यह तभी संभव है जब हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मत का सही उपयोग करे ।

इसे भी पढ़े..  साइबर ठगों के लिए बैंक खाता खुलवाने और पैसों की हेराफेरी करने वाले 13 लोग गिरफ्तार हुए

पांडे जी अपने निर्वाचन क्षेत्र के सहसपानी , खर्री छोटे, रांपागुला , भंवरपुर, चवंरपुर, दानसरा में जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि – मतदान केवल अधिकार ही नहीं , बल्कि एक महत्व पूर्ण जिम्मेदारी भी है। अगर नागरिक अपने वोट का सही इस्तेमाल करते हैं, तो इससे सत्ता में सही और योग्य जनप्रतिनिधि पहुंचेंगे, जो क्षेत्र के विकास में अहम योगदान देंगे। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के रह वासियों के हर वर्गों का विकास और जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रगति एवं सर्वांगीण विकास व समृद्धि हेतु शिक्षित, युवा, योग्य उम्मीदवार संजय भूषण पांडे को वोट देने के लिए प्रेरित कर योग्य जिला पंचायत सदस्य चुनने की अपील पांडे ने किया है ।


खबर शेयर करें