कार और पिकअप में भिड़त कार क्षतिग्रस्त
सारंगढ़ । नगर के बालउद्यान के रूप में मशहूर तुर्की तालाब के पास कार और पिकअप में भिड़ंत हो गई ।जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया । जन हानि नहीं हुई जिसके चलते आसपास चलने वाले राहगीरों को खुशी हुई । नगर में एक पिकअप वाहन जो कूलर से भरा हुआ रायपुर रोड की ओर से आ रही थी । उसी समय तुर्की तालाब गायत्री मंदिर की ओर से आ रही एक कार उससे टकरा गई ।दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई , गनीमत यह रही कि – इसमें जान माल की हानि नहीं हुई । इस घटना ने नगर के नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है । हमें सड़कों पर सावधानी से चलना चाहिए और वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए ।