छत्तीसगढ़ राज्य के बजट में समाहित है राज्य की प्रगति बजट पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पत्रकार, महिला, व्यापारी, खिलाड़ी, कर्मचारी की प्रतिक्रिया

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती वर्ष और छत्तीसगढ़ के 25वे वर्ष रजत जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा राज्य के हित में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ राज्य के बजट में राज्य की प्रगति समाहित है। बरमकेला के वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक ने बजट में पत्रकारों के लिए सम्मान निधि की राशि को दोगुना करने का प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है। पत्रकारों के हित में बजट में पत्रकारों को एक्पोजर विजिट के लिए एक करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है जिससे पत्रकारों में नाॅलेज बढ़ेगा, अन्य प्रदेशों के पत्रकारों से मधुर संबंध बढ़ेगा और सरकार के विकास कार्यों का भी देश के अन्य क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के अवसर मिलेंगे।

इसे भी पढ़े..  रायपुर : सप्तऋषियों की तपोभूमि सिहावा: प्रकृति और अध्यात्म का संगम

समाजसेवी और व्यापारी रतन शर्मा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स ईकाई बरमकेला ने कहा कि इस बजट से प्रदेश के साथ ही जिले और ग्रामों में खुशहाली आएगी। इस बजट से कर्मचारी किसान, युवा, व्यापारी, महिला वर्ग सभी के लिए यह बजट आशा के अनुरूप पेश किया गया है। व्यापारी शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है जिससे सभी वर्गों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। चेंबर के लिए राजधानी में भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराना जिसमें व्यापारियों में खुशी है।

इसे भी पढ़े..  रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार

शासकीय व्याख्याता संघ के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वर्णकार ने कहा कि पीएम मोदी के केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा भी डीए 53 प्रतिशत का प्रावधान करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कर्मचारी हित में मंहगाई को ध्यान में रखते हुए डीए में बढ़ोतरी किया है।

सारंगढ़ की गृहिणी भुनेश्वरी गोपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी महिलाओं के हित में महतारी वंदन योजना की राशि को बढ़ोतरी राज्य सरकार ने की है। इसी प्रकार गरीब निसंतान दंपति के लिए राज्य सरकार ने रायपुर के सरकारी हॉस्पिटल में आईवीएफ मेडिकल फैसिलिटी का प्रावधान, ऐसे परिवार के लिए खुशी का एक रास्ता बनाया है।

इसे भी पढ़े..  नशे की हालत में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली

कराटे के नेशनल खिलाड़ी चौहान सिस्टर्स सोनिया और सानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जिले के खिलाड़ियों के हित में बहुउद्देशीय स्टेडियम निर्माण का बहुत अच्छा सुविधा उपलब्ध होने वाला है। इसके लिए मुख्यमंत्री साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित खेल मंत्री टंकराम वर्मा को धन्यवाद और आभार करती हूं। हम खिलाड़ियों को अब एक स्टेडियम मिल जाएगा, जहां हम सभी प्रैक्टिस और अन्य खेल गतिविधियां कर सकते हैं।


खबर शेयर करें