सारंगढ़ के खाद एवं औषधि विभाग की छापेमारी। दो दुकानों से लिया गया सैंपल।

खबर शेयर करें

सारंगढ़ आज दोपहर खाद्य विभाग ने नगर के प्रतिष्ठान पटेल सुपर बाजार में जांच कर कई कंपनी के सैंपल लिए खाद्य सामग्री कई के उत्पादन तो कई समाप्ति के नहीं लिखने के सामग्री का लिया गया सैंपल। साबूदाना,सिंघाड़ा पावडर,अनिक घी कई सामग्री के लिए जांच हेतु फोरेंसिक लैब भेजा गया वहीं नगर के देंगनापाली में साहू किराना दुकान से इलायची,सूजी इत्यादि के सैंपल भी लिए गए।

इसे भी पढ़े..  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो होगा। जिसमें वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान मौजूद रहेंगे।

खाद्य विभाग रोजाना चल रहे अन्ना इटली डोसा बड़ा वालो को भी देखे इनके भी खाद्य सामग्री सही नही है खट्टा हो चुके इडली चटनी सम्बर को सुबह बस स्टेशन में अन्ना इडली वाला बेच रहा न साफ न सफाई   इन पर कब होगा कार्यवाही । जांच करे तो जाने रोजाना आम गरीब इंसानों के स्वस्थ से खेल रहे है खाद्य विभाग ई के ही संरक्षण में हो रहा इस तरह का कार्यवार।।


खबर शेयर करें

Recent Posts