दो युवतियों ने शातिर तरीके से दुकान से दो मोबाइल फोन पार कर दिए
बिलासपुर, में दो युवतियों ने शातिर तरीके से दुकान से दो मोबाइल फोन पार कर दिए। युवतियों ने योजनाबद्ध तरीके से दुकान संचालिका को उलझा कर रखा और मौका देखते ही फोन लेकर फरार हो गईं। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। दोनों ने इस तरीके से चोरी की प्लानिंग की थी कि दूसरी युवती पहले से ही बाहर स्कूटी के साथ तैयार खड़ी थी। जैसे ही पहली युवती दुकान से फोन लेकर बाहर आई, दोनों तुरंत मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
युवती फोन खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंची थी
जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित अजीज मोबाइल दुकान में एक युवती दुकान में मोबाइल फोन खरीदने के बहाने से पहुंची। उसने दुकान संचालिका शाहिदा परवीन से कुछ मोबाइल दिखाने को कहा। इसके बाद उसने मोबाइल के दो अलग-अलग मॉडल पसंद किए।