खबर शेयर करें

सारंगढ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा हत्या के मामला में सफलता प्राप्त हुई-
है जिसमें धारा 307 प्रकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ से सूचना मिला कि आहत ढोला सिदार एव आहिता आशा सिदार फुलझरिया पारा निवासी दोपहर 12.00 बजे करीबन घर में सो रहे थे, तब आरोपी लाला सिदार के द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर आशा सिदार के माथे, सिर व बांये आंख पर सिमेंट से बना डम्बल से मारा तथा पति ढ़ोला सिदार के गला कंठ के पास परसुल से रेत कर गला को काटा है, जिससे प्रतित होता है कि आरोपी लाला सिदार के द्वारा जान से मारने की नियत से मारा है। आहत की पुत्री कुण्रोशनी सिदार उम्र 13 वर्ष ने घटना की सूचना मोहल्ले के दिलेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव को बताया की सहयोग से सीएचसी सारंगढ़ ईलाज हेतु भर्ती कराया गया कि सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली सारंगढ अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन पर तत्काल आरोपी की पता तलाश हेतु टीम थाना प्रभारी भावना सिंह, रवाना किया गया जाकर विभिन्न संभावित स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई, आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में लुक छिप रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा जंगल घेराबंदी करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू सांसद और विधायक के निजसचिव के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।