चाकू मारकर व्यवसायी की हत्या,जांच में जुटी पुलिस
सारंगढ ।।बीते दोपहर सारंगढ के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की दिन दहाड़े निर्मामं हत्या कर दी गई जिसकी जांच में जुटी सारंगढ पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है हालांकि हत्या का कारण अभी पता नही चल सका है जबकि चर्चा है कि इस हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी औऱमृतक व्यवसायी के बीच पैसे लेने देन का पूराना विवाद था ।बहरहाल सारंगढ एसपी पुष्कर शर्मा के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे ।