एमपी मौसम पूर्वानुमान भोपाल में ठंड और बारिश का जोरदार असर आईएमडी ओलावृष्टि की चेतावनी आज का मौसम अपडेट इंदौर जबलपुर उज्जैन में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

खबर शेयर करें

भोपाल. मध्यप्रदेश में ठंड के भयंकर सितम के साथ अब मौसम भी लगातार ठंडक घोल रहा है. बात करें तो बीते शुक्रवार से ही पूरे प्रदेश में कोहरे का असर देखा जा रहा था. इसी के साथ साल के अंतिम दिनों में कोहरे के साथ तेज बारिश और हवाओं ने भी राजधानी भोपाल के मौसम को सुहाना बना दिया है.

मध्यप्रदेश समेत राजधानी भोपाल में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. भोपाल समेत कई शहरों में शुक्रवार और शनिवार की रात से ही हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई थी जो आज भी जारी है.

इसे भी पढ़े..  सतना मौसम अपडेट बेमौसम बारिश से मचा हड़कंप, लोगों की परेशानी बढ़ी बारिश और ठंड बढ़ने से बढ़ी परेशानी

एमपी में कैसा रहेगा मौसम
देशभर समेत मध्यप्रदेश में भी कल देर रात से बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल में भी आधी रात गरज चमक के साथ झमाझम बारिश जारी है. शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, अलीराजपुर समेत कई एमपी के जिलों बारिश के साथ ओले गिरे थे. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो के लिए नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेशभर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की भी संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़े..  बाजार में अकेले घूम रही थी लड़की, कॉन्‍स्‍टेबल ने पूछा नाम, बोली- मेरी मम्‍मी.. हरकत में आईं कई थानों की पुलिस

31 से बढ़ेगी एमपी में ठंडक
राजधानी भोपाल के साथ-साथ इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और अन्य 25 जिलों में मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. मावठा और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सिस्टम गुजरने के बाद कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में 31 दिसम्बर से ठंडक बढ़ेगी, जिसके बाद पूरे एक महीने कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.

इसे भी पढ़े..  भगवान ने इस गरीब किसान की सुन ली! सिंचाई और कीटनाशक के लिए नहीं थे पैसे, रिमझिम बारिश से लहलहा उठी फसल...

बारिश से एमपी में सुधरी हवा
मध्यप्रदेश में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण भोपाल समेत अन्य जिलों की हवा का स्तर सुधरा है और AQI ग्रीन जोन में पहुंच गया है.

Source link


खबर शेयर करें