एमपी में आज AQI: बहुत खराब श्रेणी, जानिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में प्रदूषण का स्तर

खबर शेयर करें

भोपाल : मध्यप्रदेश में खराब हवा का दौर नए साल के पहले दिन बुधवार को भी जारी है. देश-प्रदेशभर में बीते दिनों जारी बारिश के चलते देश के कई इलाकों की Air Quality Index में भारी सुधार आया था और वायु गुणवत्ता बेहतर स्थिति में थी. लेकिन अब नए साल के जश्न के बीच ही एयर क्वालिटी आज काफी दिनों बाद बहुत खराब स्थिति में दर्ज की गई और प्रदेश का AQI 174 दर्ज किया गया है.

एमपी में बुधवार (1 जनवरी) को सुबह भोपाल का AQI लेवल रिकॉर्ड 154 दर्ज किया गया, जो कई दिनों बाद खराब स्तर में दिखा है. वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर की तो यहां भी बारिश के बाद हवा सुधरी थी पर अब AQI खराब लेवल में 178 के स्तर पर है और AQI में काफी उछाल दर्ज किया गया है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता.

इसे भी पढ़े..  छतरपुर में वन स्टॉप सेंटर की 10 फीट की दीवार फांदकर नाबालिक फरार, परिजनों ने कर्मचारियों पर लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

एमपी के महानगरों की हवा का हाल

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के हवा की बात करें तो नए साल के पहले दिन ताजा आकड़ों के मुताबिक बुधवार (1 जनवरी) को सुबह राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 154 AQI के साथ खराब लेवल पर दर्ज हुई है. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 178 दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 140 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में भी हवा खराब बिगड़ी है और शहर की वायु गुणवत्ता 176 AQI दर्ज हुई. इसके साथ ही ग्वालियर में AQI रिकॉर्ड 240 दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़े..  रीवा में हाड़ कंपाने वाली ठंड, अभी और सताएगी शीतलहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

राजधानी नई दिल्ली में नए साल पर बेहाल हवा

देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते दिन वायु गुणवत्ता 250 से नीचे दर्ज की गई थी पर बीते 5 दिन से रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच रही थी. लेकिन बीते दिन देश की राजधानी नई दिल्ली में दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूट गया. जिसके बाद हवा के स्तर में खूब सुधार हुआ है. जहां आज AQI 277 दर्ज हुआ. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज नई दिल्ली 35वें नंबर पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़े..  साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर का जश्न मना रहे एक राजमिस्त्री ने अपने चौकीदार दोस्त की हत्या कर दी.

 

Source link


खबर शेयर करें