MP Weather: मध्य प्रदेश में कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट, 4.4° पहुंचा पारा, तेजी से गिर रहा तापमान, जानें अपडेट

खबर शेयर करें

भोपाल. मध्य प्रदेश में नए साल से प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे का अलर्ट किया है. मध्य भारत के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल रहा है. खासतौर पर मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है. इस दौरान तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी जाएगी. वहीं, बीते 24 घंटे की बात करें तो जबलपुर में घना तो अन्य जिलों हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया.

मौसम वैज्ञानिक अनुज शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. साथ ही किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही अधिकांश जिलों में कल जैसे मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, कई जगह पर कड़ाके की ठंड अपना असर दिखा सकती है. वहीं, लोगों को दिन में भी ठंड का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े..  नेता जी, औकात में रहो, रमेश बिधूड़ी के मिली धमकी, जानें कौन है सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला जितेंद्र भदोरिया

जबलपुर में विजिबिलिटी 100 मी से कम
प्रदेश के कई शहरों में घने कोहरे की चादर देखने को मिली. जबलपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सबसे कम 100 मीटर दर्ज की गई. इसके अलावा गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर और दमोह में हल्के से मध्यम कोहरे के साथ कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा. वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, नीमच, मंदसौर , बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, भोपाल और आगर जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा.

इसे भी पढ़े..  MP की प्रेग्नेंट महिलाओं को गिफ्ट, अस्पताल पहुंचने पर रोजाना मिलेंगे 100 रुपए, जानें सारी डिटेल

दिन-रात का पारा गिरा
सोमवार सुबह को प्रदेश के रीवा, इंदौर, उज्जैन भोपाल, ग्वालियर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में दिन का पारा लुढ़कने के साथ ही अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, इंदौर और रीवा संभाग के जिलों में कम-ज्यादा देखा गया.

इसे भी पढ़े..  MP Weather: मध्य प्रदेश में अब तेजी से गिर रहा तापमान, इन शहरों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट, देखें अपडेट

इस शहर का न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री
प्रदेश के पांच सबसे कम तापमान वाले शहरों में अनूपपुर के अमरकंटक शहर की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 4.4 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा राजगढ़ में 5.6 डिग्री, मंडला में 6.7 डिग्री, कल्याणपुर (शहडोल) में 7.7 डिग्री और टीकमगढ़ में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया.

शहर  अधिकतम तापमान  न्यूनतम तापमान  AQI
भोपाल  19.9 डिग्री 9.6 डिग्री 110
इंदौर 27.4 डिग्री 14.3 डिग्री 78
जबलपुर  21.6 डिग्री 13.5 डिग्री 100
ग्वालियर   18.2 डिग्री 11.4 डिग्री 58
उज्जैन 24.5 डिग्री 13 डिग्री 90

Source link


खबर शेयर करें