नए साल पर सागर के युवाओं का खास रेजोल्यूशन: सेहत, शिक्षा और समाज सुधार की नई पहल

खबर शेयर करें

अनुज गौतम,सागर: साल 2025 के स्वागत के लिए शहर में जोश और उत्साह का माहौल है. नए साल का जश्न मनाने के साथ ही लोग बेहतर भविष्य के लिए संकल्प भी ले रहे हैं. खासकर सागर के युवा इस बार अपनी सेहत, करियर और समाज को बेहतर बनाने के लिए कई प्रेरणादायक रेजोल्यूशन ले रहे हैं.

गुटखा छोड़ने का लिया संकल्प
शहर के शुभम साहू ने इस साल एक बड़ा और सकारात्मक फैसला लिया है. वह लंबे समय से पान बहार गुटखा खाते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का संकल्प लिया है. शुभम का कहना है कि गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और मैं इसे छोड़कर खुद को और अपने परिवार को एक स्वस्थ जीवन का तोहफा देना चाहता हूं.

इसे भी पढ़े..  महिला के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं, जेब में था बंद मोबाइल फोन, स्विच ऑन करते ही खुला खौफनाक राज - husband wife fight ugly result mobile phone reveal horrible secret delhi news

पढ़ाई में सुधार के लिए समय प्रबंधन
अमित प्रजापति, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, ने अपने अध्ययन समय को व्यवस्थित करने का रेजोल्यूशन लिया है. पिछले कुछ महीनों से उनकी पढ़ाई में व्यवधान आ रहा था. अब उन्होंने नए साल से एक सख्त दिनचर्या बनाने और उसका पालन करने का फैसला किया है. अमित का कहना है कि यह साल मेरी तैयारी को बेहतर बनाने और सरकारी परीक्षा क्लियर करने का है.

इसे भी पढ़े..  एआरओ श्री वासु जैन ने बरमकेला में बीएलओ की बैठक ली

क्रिकेट टूर्नामेंट और स्टार्टअप की शुरुआत
गांव से शहर आए सौरभ मिश्रा ने अपने गांव के क्रिकेट टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का बीड़ा उठाया है. यह टूर्नामेंट पिछले 5 सालों से बंद था. सौरभ ने बताया कि टूर्नामेंट 2 जनवरी से शुरू होगा. इसके साथ ही, उन्होंने खुद का एक स्टार्टअप शुरू करने का भी प्लान बनाया है. सौरभ का कहना है कि क्रिकेट टूर्नामेंट और स्टार्टअप, दोनों मेरे लिए बड़े लक्ष्य हैं, जिन्हें मैं इस साल जरूर पूरा करूंगा.

इसे भी पढ़े..  भोपाल के इन क्लब- होटलों में मना सकते हैं न्यू ईयर, यहां पर मिलेगा खास ऑफर – News18 हिंदी

फिटनेस पर ध्यान देने का निर्णय
प्रफुल्ल कुमार ने इस साल अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का संकल्प लिया है. वह नियमित रूप से जिम जाने और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का प्लान बना चुके हैं. प्रफुल्ल का कहना है, “नए साल पर मैं जिम ज्वाइन करूंगा और पूरे साल इसे फॉलो करूंगा. इससे मैं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहूंगा.”

Source link


खबर शेयर करें