नए साल पर सागर के युवाओं का खास रेजोल्यूशन: सेहत, शिक्षा और समाज सुधार की नई पहल
अनुज गौतम,सागर: साल 2025 के स्वागत के लिए शहर में जोश और उत्साह का माहौल है. नए साल का जश्न मनाने के साथ ही लोग बेहतर भविष्य के लिए संकल्प भी ले रहे हैं. खासकर सागर के युवा इस बार अपनी सेहत, करियर और समाज को बेहतर बनाने के लिए कई प्रेरणादायक रेजोल्यूशन ले रहे हैं.
गुटखा छोड़ने का लिया संकल्प
शहर के शुभम साहू ने इस साल एक बड़ा और सकारात्मक फैसला लिया है. वह लंबे समय से पान बहार गुटखा खाते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का संकल्प लिया है. शुभम का कहना है कि गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और मैं इसे छोड़कर खुद को और अपने परिवार को एक स्वस्थ जीवन का तोहफा देना चाहता हूं.
पढ़ाई में सुधार के लिए समय प्रबंधन
अमित प्रजापति, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, ने अपने अध्ययन समय को व्यवस्थित करने का रेजोल्यूशन लिया है. पिछले कुछ महीनों से उनकी पढ़ाई में व्यवधान आ रहा था. अब उन्होंने नए साल से एक सख्त दिनचर्या बनाने और उसका पालन करने का फैसला किया है. अमित का कहना है कि यह साल मेरी तैयारी को बेहतर बनाने और सरकारी परीक्षा क्लियर करने का है.
क्रिकेट टूर्नामेंट और स्टार्टअप की शुरुआत
गांव से शहर आए सौरभ मिश्रा ने अपने गांव के क्रिकेट टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का बीड़ा उठाया है. यह टूर्नामेंट पिछले 5 सालों से बंद था. सौरभ ने बताया कि टूर्नामेंट 2 जनवरी से शुरू होगा. इसके साथ ही, उन्होंने खुद का एक स्टार्टअप शुरू करने का भी प्लान बनाया है. सौरभ का कहना है कि क्रिकेट टूर्नामेंट और स्टार्टअप, दोनों मेरे लिए बड़े लक्ष्य हैं, जिन्हें मैं इस साल जरूर पूरा करूंगा.
फिटनेस पर ध्यान देने का निर्णय
प्रफुल्ल कुमार ने इस साल अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का संकल्प लिया है. वह नियमित रूप से जिम जाने और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का प्लान बना चुके हैं. प्रफुल्ल का कहना है, “नए साल पर मैं जिम ज्वाइन करूंगा और पूरे साल इसे फॉलो करूंगा. इससे मैं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहूंगा.”